"5 common" android phone problems and solutions - 2020 |हिंदी में|📱🔥🔥🔥

"5 common" android phone problems and solutions - 2020|हिंदी में|

दोस्तों, हम सभी ऐंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते होंगे और हमे कभी न कभी अपने फोन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा। आज मै आपको "5 common" android phone problems और उनके solutions के बारे में बताऊंगा। 

Highlights 

  • 5 common android phone problems ?
  • Solutions of those problems ?
  • Some tips & tricks ?
1. Free Up Space 

दोस्तों, जब भी कभी आप किसी app को playstore से आप फोन में इंस्टॉल करते होंगे तो वहां आपको एक Free Up Space का ऑप्शन आता होगा जिसमें आपको किसी भी app को uninstall करना पड़ता है जिससे आप उस app को इंस्टॉल कर सकें। लेकिन अगर आप अपने पुराने ऐप्स को uninstall नहीं करना चाहते हैं तो उसकेे लिए आप :-

  • सबसे पहले आप अपने फोन के settings app को ओपन करें। 
  • उसके बाद application option को क्लिक करें। 
  • क्लीक करने के बाद आप देखें कि को कौन सा एप्लिकेशन सबसे ज्यादा स्टोरेज खा रहा है और आप उस app पर क्लिक करें। 
  • उस app पर क्लिक करने के बाद आपको स्टोरेज ऑप्शन पर क्लिक करके clear data करना है। आपका यह problem ठीक हो जाएगा। 
2. Fast Battery Drain 

दोस्तों, जब भी आपका फोन थोड़ा पुराना हो जाता है तो आपके फोन की बैटरी बहुत हो जलदी ख़त्म होने लगती है और आपको अपने फोन को बार-बार चार्ज करना पड़ता है। लेकिन अगर आप अपने फोन कि बैटरी को थोड़ा सा और बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आप मेरे website पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं क्योंकि इस पर मैंने पहले से ही एक article लिख रखा है।  

3. Auto-closed Apps 


दोस्तों, आप सभी के साथ एक बार यह घटना जरूर हुई होगी कि आपने किसी app को खोला और वह खुद ही बंद हो गया। उस समय आपने एक बात जरूर नोटिस की होगी Forced closed app। इस परेशानी को ठीक करने केे लिए आप :-

  • सबसे पहले settings app पर जाइए। 
  • उसके बाद application पर जाइए। 
  • उस app पर क्लिक करें जिसमें यह परेशानी हो रही है। 
  • उस app पर force stop को क्लिक करें और clear data करें। 
  • आपकी परेशानी ठीक हो जाएगी। 
4. Hang Problem 

दोस्तों, हम सभी का स्मार्टफोन hang जरूर करता होगा और इसके कारण हमे बहुत परेशानी और चिढ़ होती है। इसेे ठीक करने के लिए आप :-

  • बेकार apps को uninstall कर दें। 
  • मोबाइल के cache data को डिलीट करें। 
  • एक्स्ट्रा डाटा को SD card में डाल दें। 
5. Heating Problem 

दोस्तों, जब भी हम ज्यादा गेम्स या फिर अधिक मोबाइल को यूज कर लेते हैं तो हमारा फोन heat होने लगता है जिसे हम Heating Problem कहते हैं। इसे ठीक करने के लिए आप :-

  • आपने data connection को ऑफ कर दें। 
  • अपने मोबाइल के brightness को 0% पर कर दें। 
  • अगर आप उस समय कोई भी game खेल रहे हैं तो उसे थोड़ी देर के लिए बंद कर दें। 
  • कुछ समय बाद आप फोन ठीक हो जाएगा। 

दोस्तों , अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )

               Always keep Smiling
             🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂