हैलो दोस्तों , कैसे हैं आप सब। मैं आज फिर से एक नया blog लेकर आ गया हूं। दोस्तों , Motorola ने 30/11/20 को इंडिया में सबसे सस्ता 5G फोन Moto G(5G) लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में।
Also read :- best 5G phones in india ?
Highlights
- इसके फीचर्स क्या है?
- इसकी कीमत कितनी है?
- क्या आपको खरीदना चाहिए?
इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको 6.67'inch(FHD+ Hdr 10+) का डिस्प्ले मिलता है। इसमें आपको केवल एक ही ram और storage option मिलता है जोकि 6GB(ram) +128GB (storage) है। इसमें आपको 48mp+8mp+2mp का रियर कैमरा और 16mp का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसमें आपको 5000mah की बड़ी बैटरी के साथ 18watt का फास्ट चार्जर भी मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Snapdragon 750G 5g processor मिलता है। इस फोन की सबसे अच्छी बातों के बारे में बात करें तो इसमें आपको stock android मिलता है जिसमे आपको कोई भी Chinese apps या फिर कोई भी ads नहीं मिलेंगे। यह एक made-in-India प्रोडक्ट है।
Key specs
- Display : 6.67'inch(FHD+ Hdr10+)
- Camera : 48MP+8MP+2mp(main camera) , 16MP(selfie camera)
- Battery : 5000mah (18watt charging support)
- Processor : Snapdragon 750G
- Ram & storage : 6GB(ram)+128GB(storage)
Price in India
- 6GB+128GB - ₹20,999(available on Flipkart)
दोस्तों , अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।
मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :( https://khojotechko.blogspot.com/ )
Always keep Smiling
🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂