दोस्तों, अगर आज के समय में बात करें तो Apple एक ऐसी कंपनी बन गई है जो कि अपने महंगे फोन्स बेचने के लिए मशहूर है जिन्हे हम आईफोन के नाम से जानते हैं और अगर इसकी कीमत की बात करें तो इंडिया में आपको इनकी कीमत ₹1-1.5 लाख तक जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि Apple ही नहीं बल्कि और भी कई सारी मोबाइल फोन कंपनीज़ हैं जिन्होंने बहुत महंगे फोन्स लॉन्च किए हैं और जिनकी कीमत लाखों में नहीं करोड़ों में जाती हैं। तो आइए जानते हैं Best Limited Edition Phones के बारे में जिनकी कीमत जानकर आपकेेेे होश उड़ जायेंगे।
1. iPhone 4 - History Edition
दोस्तों, यह फीचर्स और specifications में किसी भी नॉर्मल iphone 4 की तरह ही था लेकिन इसे ख़ास इसका डिजाइन बनाता है क्योंकि इसका एक history edition बना था जिसमें आपको फोन के पीछे सोने और हीरे तो लगे मिलते ही थे लेकिन उसके साथ ही इसमें आपको T-Rex dinosaur के दांत का टुकड़ा और जो पृथ्वी पर meteor गिरा था उसका उपयोग किया गया था। और अगर इसकी कीमत की बात करें तो वह लगभग ₹35 लाख होती है।
Also read :- क्या TrueCaller सुरक्षित है ?
2. Oppo Find X - Lamborghini Edition
दोस्तों, Limited Edition की दौड़ में oppo का नाम सुकर शायद आप चौंक गए होंगे लेकिन यह सच है। 2018 में Oppo ने Find X series लॉन्च किया था जिसमे आपको एक स्लाइडर कैमरा मिलता था और इस फोन में आपको सबसे पहली बार 50watts की चार्जिंग मिलती थी।
लेकिन इतना ही नहीं जो Oppo का जो Lamborghini Edition उन्होंने बनाया था उसमे उन्होंने फोन की पैकेजिंग को चेंज किया था और उसमे उन्होंने Lamborghini का लोगो इस्तेमाल किया था। और यहां तक कि फोन में Lamborghini में इस्तेमाल होने वाले leather का इस्तेमाल किया गया था। जिससे कि इसकी कीमत ₹1.4 लाख थी।
3. Huawei - Porche Edition
दोस्तों, Huawei हर साल Porche के साथ अपने mate series में लिमिटेड एडिशन फोन को लॉन्च करती है। और ख़ास बात यह कि Huawei सिर्फ़ Porche नाम का इस्तेमाल ही नहीं करते बल्कि उनकी जितनी भी नई टेक्नोलॉजी है वो सारी चीजे आपको इनके Porche Edition में देखने को मिलती है। इसकी पैकेजिंग में भी आपको प्रीमियम लुक मिलेगी। Huawei अपने Porche Edition में फोन नहीं बल्कि आपको luxury बेचता है।
Also read :- नकली iphone कैसे पहचाने ?
4. Samsung - Matrix Edition
दोस्तों, Matrix film के बारे में हम सब ने जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि samsung ने Matrix Edition में एक फोन को लॉन्च किया था। यह फोन बिल्कुल वैसा ही दिखता था जैसा Keanu Reeves ने इस मूवी में इस्तेमाल किया था।
अगर इस फोन की बात करे तो यह एक प्लास्टिक फोन था जो कि आपको एक फीचर फोन मिलता था लेकिन इसके अतरंगी डिजाइन और फिल्म में इस्तेमाल होने के कारण यह फोन खूब मशहूर हुआ।
5. Meitu M8s - Special Edition
दोस्तों, एनिमेटेड कार्टून सभी को बहुत पसंद हैं और इसी के चलते Meitu ने Dragonball Z और Doraemon edition के फोन लॉन्च किए थे। इस फोन में आपको Dragonball Z और Doraemon के themes मिलते थे और बॉक्स में कुछ एक्स्ट्रा आइटम्स देखने को मिलते थे।
6. Vertu T1 - Ferarri Edition
दोस्तों, अगर लिमिटेड और लग्जरी फोन्स की बात करें और Vertu का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। Vertu एक बहुत ही मशहूर कंपनी है जो अपने लिमिटेड एडिशन फोन्स बनाने के लिए मशहूर है और ऐसा ही एक फोन उन्होंने बनाया था जिसका नाम Vertu T1 था जिसे उन्होंने Ferrari के साथ मिलकर बनाया था। एक तो वैसे ही यह एक महंगी कंपनी है और अगर उसके साथ Ferrari का नाम जुड़ जाए तो आप सोच सकते हैं कि इस फोन कि कीमत कितनी होगी।
लेकिन फीचर्स के मामले में यह फोन बिल्कुल ही घटिया था क्योंकि इसमें आपको 480p का डिस्प्ले , 1GB का रैम , dual-core processor और भी कई सारे बेकार फीचर्स मिलते थे। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको ₹12 लाख देखने को मिलती थी।
7. Samsung S7edge - Injustice Edition
दोस्तों, Batman के फैंस तो हम में से कई लोग होंगे और इसी बात को देखते हुए samsung ने S7edge में एक Injustice Edition को लॉन्च किया था। फीचर्स और specifications के मामले में यह बिल्कुल किसी नॉर्मल S7edge की तरह था लेकिन इसकी पैकेजिंग में आपको batman का Golden Logo देखने को मिलता था और इसमें आपको batman का theme भी बहुत अच्छी मिलती थी।
8. Samsung S6edge - Iron man Edition
Batman की तरह ही कई सारे लोग लोग Iron man के भी फैन हैं। Samsung ने जैसे अपने injustice Edition को लॉन्च किया था ठीक उसी तरह उसने अपने S6edge में एक स्पेशल Iron man Edition को लॉन्च किया था जिसमे आपको Iron man की स्टाइल में पैकेजिंग मिलती थी और सबसे खास बात यह थी कि इसमें आपको एक wireless charger देखने को मिलता था जो कि बिल्कुल एक Ironman के arc-reactor की तरह लगता था और यह फोन बहुत ही मशहूर हुआ था।
9. Iphone 11pro - Superior Jobs Edition
दोस्तों, Steve Jobs को कौन नहीं जानता। हम सभी जानते हैं कि आज Apple आज जिस भी मुकाम पर उसके कारण सिर्फ Steve Jobs है। इस फोन को ख़ास बनाती है इसकी डिजाइन क्योंकि इसमें आपको फोन के पीछे Steve Jobs के टीशर्ट का टुकड़ा लगा हुआ है जो कि इसे बहुत ही खास बनाती है। इसकी कीमत लगभग ₹5 लाख़ है।
10. Iphone 11pro - Caviar Edition
दोस्तों, एक तो वैसे ही iphones इतने महंगे होते हैं और अगर उसमे कुछ हीरे और सोना लगा हुआ हो तो उसकी कीमत बहुत ही बढ़ जाएगी। ऐसी ही एक कंपनी है जो आपको iphones में महंगी चीज़े लगाकर बेचती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सारी चीज़ों से iphones की कीमत में बहुत ही ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है। और मै आपको बता दूं कि Caviar ने एकबार ऐसे ही एक iphone 11pro को लॉन्च किया था जिसकी कीमत ₹75 लाख़ थी। यह एक बहुत ही चौंका देने वाली बात है।
11. Iphone 5 - Black Diamond
दोस्तों, वैसे तो बहुत सारे iphones में आपको हीरे लगे हुए मिल जाते हैं और जिससे की उनकी कीमतें भी बढ़ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा iphone लॉन्च हुआ था जिसमे आपको Black Diamond लगे हुए मिलते थे। क्योंकि Black Diamonds बहुत ही महंगे होते हैं जिसके कारण इस फोन की कीमत बहुत थी। अगर इसकी कीमत के बारे में बात करें तो यह आपको ₹75 करोड़ में मिलती थी।
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।
मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :( https://khojotechko.blogspot.com/ )
Always keep Smiling
🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂