हैलो दोस्तों , कैसे हैं आप सब। मैं आज फिर से एक नया blog लेकर आ गया हूं। दोस्तों , NoKia ने अपने स्मार्टफोन NoKia 2.4 को कल इंडिया में लॉन्च किया है। लेकिन क्या आपको इस खरीदना चाहिए या नहीं ? आइए जानते हैं।
Also read :- Poco M3 कैसा है?
Highlights
- इसके फीचर्स क्या है?
- इंडिया में इसकी कीमत?
- क्या आपको इसे खरीदना चाहिए ?
दोस्तों, इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.55inch(HD+) का डिस्प्ले , mideatek P22 का प्रोसेसर मिलता है जोकि 2 साल पुराना है , 13MP+2MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फ़ी कैमरा और 4500mah battery मिलता है। इसमें आपको 5watt का charger मिलेगा और यह सिर्फ़ 5watt के चार्जिंग को ही सपोर्ट करेगा। जोकि बहुत बुरी बात है क्योंकि आजकल के स्मार्टफोन्स कम से कम 10watt के चार्जिंग को सपोर्ट तो जरूर ही करते हैं।
इस फोन की सबसे अच्छी बातों के बारे में बात करें तो इसमें आपको stock android मिलता है जिसमे आपको कोई भी Chinese apps या फिर कोई भी ads नहीं मिलेंगे। यह एक non-chinese ब्रांड है और यह एक made-in-India प्रोडक्ट है।
Key specs
- Display : 6.55'inch(HD+)
- Camera : 13MP+2MP(main camera) , 5MP(selfie camera)
- Battery : 4500mah (5watt charging support)
- Processor : Mediatek P22
- Ram & storage : 2GB(ram) + 32GB(storage) , 3GB(ram) + 64GB(storage)
- 2GB+32GB : not realeased
- 3GB+64GB : ₹10,399
- Moto E7 , price :- ₹9,499
- Micromax In 1b , price :- ₹6,999
- Realme Narzo20A , price :- ₹9,999
दोस्तों , अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।
मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :( https://khojotechko.blogspot.com/ )
Always keep Smiling
🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂