Highlights
- Specifications & features
- Price and offers
- India launch date
दोस्तों, जैसा कि कुछ महीने पहले POCO ने India में अपने POCO M2 को लॉन्च किया था था जोकि एक Redmi के फोन का *rebranded version* था। लेकिन कल ही यानी 24/11/20 को POCO M3 लॉन्च हुुआ है। इसे POCO ने European market में लॉन्च किया है और खबरों कि माने तो यह India में अगले महीने या फिर जनवरी के महीने में लॉन्च हो सकता है। इसकी डिजाइन आपको बहुत ही अलग मिलती है या यूं कहे कि यह हाल हि china में लॉन्च हुए Onplus 8T CyberPunk edition से मिलता है।
Also read :- best trimmers to buy under ₹1500 ?
दोस्तों, POCO M3 में आपको Snapdragon 662 का प्रोसेसर मिलता है जो SD 665 से थोड़ा सा बेहतर है। इसमें आपको 6.53(90% STB) FHD+ का डिस्प्ले मिलता है। यह आपको black,blue और yellow colors में मिलेंगे। इसमें आपको 4GB Ram ( LPDDR 4x ) वाले Ram ka सपोर्ट है और 64GB ( UFS 2.1 ) या 128GB ( UFS 2.2 ) के storage का सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको 6000mah की बैटरी के साथ 18watt के चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको 48MP+2MP+2MP का ट्रिपल कैमरा मिलता है और 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 4GB और 64GB के लिए 149$ (₹11,000 app.) और 4GB और 128GB के लिए 169$ (₹12,500 app.) है।
Key specs
- Display :- 6.53(90% STB) FHD+
- Camera :- 48MP+2MP+2MP रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
- Battery :- 6000mah battery with 18wat charger।
- Ram & storage :- 4GB(LPDDR 4x) और 64GB या 128GB storage।
- Processor :- Snapdragon 662।
- Price :- 149$ (₹11,000 app.) , 169$ (₹12,500 app.)
- India launch :- यह India में अगले महीने या फिर जनवरी के महीने में लॉन्च हो सकता है।
दोस्तों , अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।