Samsung Galaxy F62 With 7000mAh Battery Launched In India : Price, Specifications

Samsung Galaxy F62 लॉन्च हो चुका है और दोस्तों अगर देखा जाए तो सैमसंग की तरफ़ से यह काफ़ी अच्छा फोन है लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जो आपको जननी जरुरी है अगर आप यह फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो। 

दोस्तों, सैमसंग ने 15 फरवरी को एक लॉन्च इवेंट के दौरान इसे लॉन्च किया था। सैमसंग कुछ दिनों पहले से ही इसे काफ़ी ज्यादा टीज कर रहा था जिससे कि लोगों में इसका उत्साह बढ़े और अगर सैमसंग की मानें तो Samsung Galaxy F62 अपने कीमत के हिसाब से काफ़ी अच्छे फीचर्स के साथ आता है लेकिन यह बात कितनी सही है आइए जानते हैं। 

Samsung Galaxy F62 Specifications 

  1. Design :-

    दोस्तों, इसमें आपको एक glastic body देखने को मिलती हैै जिसेे अगर हम सरल भाषा में कहेंं तो यह एक glossy(चमकदार) प्लास्टीक है। यह फोन आपको तीन रंगों में मिलेगा "laser green", "laser blue" और "laser grey" और ये रंग आपको देखने में कुछ इस प्रकार लगेंंगे। 
  2. Display :- इसमें आपको एक 6.7इंच का FHD+ S-amoled डिस्प्लेे के साथ Corning Gorilla glass 3 देखने को मिलता है। इसमें आपको 420nits की ब्राइटनेस देखने को मिलती है और इसमें आपको HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है। 
  3. Battery :- इसमें आपको 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो कि इस फोन कि सबसे बड़ी विशेषता है और इसके साथ ही बॉक्स में आपको 25watt का फास्ट चार्जर भी देखने को मिल जाता है। 
  4. Camera :- इसमें आपको पिछे चार कैमरे मिलते हैं जिनमें से मुख्य कैमरा 64Mp(Sony IMX682) का मिलता है उसके बाद 12Mp का ultra-wide और फिर 5MP का macro और 5Mp का depth कैमरा मिलता है। वहींं अगर selfie camera कि बात करें तो इसमें आपको 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। 

  5. Security :- इसमें आपको सिक्योरिट के लिए Side-mounted फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है जिसके साथ आपको samaung Knox Security भी मिल जाती है जो कि आपकेे फोन को ज्यादा सुरक्षित बनाता है। और अगर आपको Knox Security के बारे में ज्यादा जानना है तो आप मुझे कॉमेंट में बता सकते हैं। मैं उसपर एक पोस्ट बना दूंगा। 
  6. O.S. :- इसमें आपको latest Android 11 के साथ OneUI 3.1 देखने को मिलता है जिसमे आपको कोई भी एड्स नहीं मिलतेे हैं। हां लेकिन इसमेंं आपको कुछ ऐप्स पहले से इंस्टॉलद मिलते हैं जिन्हें आप बाद में डिलीट कर सकते हैं। 
  7. Ram & Storage :- इसमें आपको 6GB या फिर 8GB(lppddr4x) रैम के साथ 128GB(UFS 3.0) स्टोरेज मिलता है। 
  8. Processor :- इसमें आपको एक flagship level का परफॉर्मेंस मिलेगा क्योंकी इसमें आपको Exynos9825 देखने को मिलता है जो कि एक 7nm पर आधारित प्रोसेसर है। यही प्रोसेसर हमें samsung Note10 series में भी देखने को मिला था। 
  9. Extra Features :- इसमें आपको NFC, Dual VoLTE, Dual Wifi, 3.5mm jack और इसी के साथ इसमें आपको triple-slot भी मिल जाता है जिससे कि आप फोन में एक ही साथ 2-sim cards और एक SD card लगा सकते हैं। 
Also read :- Best limited edition phones !

Samsung Galaxy F62 Price,offers & availability

Price :- 
  1. 6GB+128GB :- ₹23,999
  2. 8GB+128GB :- ₹25,999
Offers & Availability :-
दोस्तों, Samsung Galaxy F62  आपको फ्लिपकार्ट पर exclusively देखने को मिलेगा जिसे आप 22फरवरी से खरीद सकेंंगे। इसी के साथ अगर आपके पास icici bank का कार्ड है तो इसपर आपको ₹2,500 का एक्स्ट्रा डिसकाउंट देेेेेखने को मिलेगा जिसकी वजह से इसकी effective price घटकर ₹21,499 हो जाती है। 

My Opinion 

दोस्तों, जिस कीमत पर यह फोन लॉन्च हुआ है उस कीमत पर आपको ऐसे फीचर्स और किसी भी दूसरे स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलते हैं और अगर आपके पास icici bank के कार्ड्स है तो फिर आपको यह फोन और भी सस्ते कीमतों पर मिल जाएगा। 
लेकिन बात यह है कि यह एक Exynos processor पर आधारित फोन है और हमे पता है कि Exynos के processors में हमें thermal throttling काफ़ी देखने को मिलते हैं। और जो Exynos 9825 है यह पहले भी Note10 में हमें देखने को मिला था जिसमे ये परेशानी आई थी। हालांकि samsung ने ऐसा कहा है कि इस बार उन्होंने इस प्रोसेसर को काफ़ी optimise किया है तो फिर यह देखने वाली बात होगी कि यह कैसा परफॉर्म करता है।

Conclusion

दोस्तों, Samsung Galaxy F62 एक 4G फोन है लेकिन इसी कीमत पर और भी अन्य ब्रांड्स के 5G फोन मिलते हैं जैसे कि moto G5g, realmeX7, Mi10i और OnePlus Nord। लेकिन मै आपको एक बात बता दूं कि आप किसी भी फोन को केवल 5G के लिए ना खरीदें क्योंकि अभी भारत में 5G आने में काफ़ी समय है और 5G नेटवर्क की कीमत भी काफ़ी ज्यादा होगी और 5G के आने के बाद भी 4G कहीं जानेें वाला नहीं है। तो मैं आपसे कहूंगा कि आप इस फोन को खरीद सकते हैं क्योंकी इसमें आपको बहुत ही अच्छे फीचर्स मिलतेे हैं और वह भी Samsung की branding के साथ मिलता है। 
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification   को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )

               Always keep Smiling
             🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂