हैलो दोस्तों , कैसे हैं आप सब। मैं आज फिर से एक नया blog लेकर आ गया हूं। दोस्तों , आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा 'Types of smartphone sensors [हिंदी में]'. मैने इस ब्लॉग में आपको इन सभी sensors के बारे में एकदम आसान भाषा में समझाया है।
Also read :- (i) बेस्ट trimmers under 1500?
(ii) लोग iphone क्यूं खरीदते हैं?
तो चलिए blog को शुरू करते हैं बिना किसी देरी के :-
Types of 'sensors' - explanation
1. Proximity Sensor
- दोस्तों, आपने एक चीज़ नोटिस की होगी जब आप किसी से बात करने के लिए अपने फोन को कनों के पास ले जाते हैं तो आपके फोन की स्क्रीन ऑफ हो जाती है और बात करने के बाद जब आप अपने फोन को कान के पास से हटाते हैं तो आपके फोन की स्क्रीन दुबारा ऑन हो जाती है। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि आपके फोन में Proximity Sensor होता है।
- Proximity Sensor आपके फोन के earpiece के बगल में रहता हैै। इस sensor से एक beam light निकलती है जो अगर किसी वस्तु से टकराएगी तो वह दुबारा sensor से टकराएगी और आपका सक्रीन ऑफ हो जाता है जिससे कि जब आप किसी से कॉल पर बात करने के लिए आपने फोन को कानों के पास ले जाते हैं तो आपके फोन की स्क्रीन ऑफ हो जाती है और कानों से हटाने पर वह दुबारा ऑन हो जाती है।
- इसकी range बहुत ही कम होती है।
2. Accelerometer Sensor
- दोस्तों, Accelerometer Sensor आपके फोन के orientation को कंट्रोल करता है।
- Orientation :- दोस्तों, अगर सरल भाषा में समझे तो इसका मतलब यह है कि जब भी आप किसी app या website को landscape या vertical पोजिशन में इस्तेमाल करते हैं तो यही orientation कहलाता है।
- Accelerometer Sensor को आप आपने फोन में auto rotate के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
3. Gyroscope
- दोस्तों, अगर आप एक gamer हैं तो आपको gyroscope के बारे में जरूर पता होगा। यह accelerometer sensor की तरह काम करता है। यह आपके स्मार्टफोन के orientation को calculate और मापता है।
- जब भी आप कोई car racing गेम्स खेलते हैं तो उसमे आप अपने फोन को दाएं-बाएँ घुमाकर आपने car को कंट्रोल करते हैं। इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल लोग Pubg जैसे games को खेलने के लिए हैं।
4. Ambient Light Sensor
- दोस्तों, यह sensor आपके फोन की स्क्रीन के brightness को कंट्रोल करता है। जब भी आप अंधेरे में फोन को चलाते हैं तो आपके फोन के स्क्रीन की brightness खुद ही कम होने लगती है और जब आप कहीं बाहर या धूप में अपने फोन को चलाते हैं तो आपके फोन के स्क्रीन की brightness खुद ही बढ़ जाती है।
- आप इसे अपने फोन में यह sensor Auto-brightness के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
5. Magneto-Meter Sensor
- दोस्तों, इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक magnet sensor है जो कि आपको directions और poles को जनने में मदद करेगा।
- इसका इस्तेमाल हम अपने फोन के compass app में करते हैं।
6. Barometer Sensor
- दोस्तों, इस sensor का उपयोग GPS में, मौसम की जानकारी में, sea level altitudes की जानकारी के लिए और भी कई सारी चीजों के लिए किया जाता है।
- इस sensor की मदद से आप मौसम में बदलाव और उसके तापमान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
7. Biometric Sensor
- दोस्तों, यह एक ऐसा sensor है जिसके मदद से हम अपने फोन को सुरक्षित करते हैं।
- इस sensor की मदद से आप अपने फोन में fingerprint , face unlock और iris unlock जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों, इन्हीं सभी sensors की वजह से हमारा फोन एक स्मार्टफोन बनता है।
दोस्तों , अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।
मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :( https://khojotechko.blogspot.com/ )
Always keep Smiling
🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂