Top 5 useless features in Smartphones ! सबसे बेकार 📱❌🔥


दोस्तों, आजकल के स्मार्टफोन्स में बहुत से फीचर्स होते हैं जिनमें से कुछ बहुत ही usefull और अच्छे होते हैं तो कुछ एकदम ख़राब या useless। Usefull फीचर्स के बारे में तो आपको पता ही होगा लेकिन आज मैं बात करूंगा Top 5 useless features in Smartphones जिन्हें जानकर आप चौक जायेंगे। तो आइए जानते हैं उनके बारे में।  

1. 8K Vedio recording 



दोस्तों, 8K Vedio recording आपको samsung S20 Ultra में देेेेेखने को मिलता है जिसमे आप 24FPS में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इससे पहले Nubia के भी एक फोन में आपको यह फीचर देखने को मिला था लेकिन उसमें आप सिर्फ़ 15FPS में ही वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते थें जो कि पुरी तरह से यूजलेस था। 
अब अगर हम बात करे की यह फीचर यूजलेस क्यूं है तो आप इसे S20 Ultra कि मदद से समझ सकते हैं। जब भी आप S20 Ultra में 8K में वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं तो उसमें आपको वीडियो बहुत ही ज्यादा crop देखने को मिलता है और उसके साथ ही आप उसमें zoom को एडजस्ट नहीं कर सकते। यहां तक उसमे आपको auto-focus भी सही से काम नहीं करता है और उसमे आपको कोई भी stabilisation देखने को नहीं मिलता है जिसकी वजह से आपको वीडियो की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं मिलती है। 

  • 8k वीडियो रिकॉर्डिंग में आपको sharpness अच्छी मिलती है लेकिन यह आपके फोन की स्टोरेज बहुत ज्यादा इस्तेमाल करता है। 
  • अगर आपने 8K वीडियो रिकॉर्ड किया है तो अब आप उसे कहां शेयर करेंगे क्योंकि YouTube को छोड़कर कोई भी 8K playbacks को सपोर्ट नहीं करता। 
  • यहां तक कि मार्केट में ऐसा कोई भी फोन नहीं है जो 8K वीडियो सपोर्ट करता है। 
Also read :- क्या आपका फोन असली है? अभी चेक करें!

2. 4K Display 

दोस्तों, पहले आपने SONY के फोन्स में 4K डिस्प्ले देखा होगा लेकिन यह चीज़ उतनी फेमस नहीं हो पाई क्योंकि :-
  • आप देखकर 4K|2K|QHD+display में फ़र्क नहीं बता सकते क्योंकि उसके लिए आपको एक micro-scope की ज़रूरत होगी। 
  • 4K डिस्प्ले आपके फोन की बैटरी को बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। 
  • आपके फोन के प्रोसेसर को भी जिससे की आपका फोन heat होता है। 
  • 4K display की वजह से किसी फोन कि कीमत बेवजह ही बढ़ जाती है। 

3. HDR Vedio Recording 

दोस्तों, यह एक ऐसा फीचर है जिसे बहुत कम लोग जानते हैं और इसका इस्तेमाल भी उतना नहीं होता है। क्या आप जानते हैं कि बहुत से स्मार्टफोन के कैमरा आपको HDR पहले से ही enable मिलता है। इसका उपयोग आप हर किसी फोन में नहीं कर सकते क्योंकि :-
  • जब भी HDR Vedio को non-HDR डिस्प्ले पर देखेंगे तो आपको उसकी क्वालिटी बहुत ही ख़राब देखने की मिलेगी। 
  • यह फीचर आपको सिर्फ़ HDR display में ही सपोर्ट करता है। 

4. Dolby Atmos 


दोस्तों, यह फीचर आपको आजकल के लगभग सभी फोन्स में देखने को मिल जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि Dolby Atmos को केवल cinema theatres के लिए बनाया गया है ताकि आपको एक असली सिनेमा का एक्सपीरियंस मिले। 
        मोबाइल में Dolby Atmos सिर्फ़ एक दिखावा है और स्मार्टफोन बेचने का तरीका है क्योंकि :-
  • इसे cinema halls के लिए डिजाइन किया गया था जिससे की आपको 360° sound का आनंद मिले। 
  • जो contents इसे सपोर्ट करते हैं उनकी गिनती बहुत ही कम है। 
  • इससे अच्छा है कि कंपनीज स्मार्टफोन्स में stereo speakers दिया करें। 
Also read :- Realme watch S series launched

5. Hand Gestures 

दोस्तों, Hand Gestures एक ऐसा फीचर है जिसे हमने बहुत ही कम फोन्स में देखा है जैसे कि LG G8 और Google Pixel 4 में लेकिन यह उतना नहीं चला क्योंकि :-
  • यह उतना सटीक नहीं था। 
  • इससे अच्छा है कि आप अपने फोन को छू के चलाले वजाय इसके की आप hand gestures का इस्तेमाल करें। 

Conclusion 

दोस्तों, मैंने जो आपको Top 5 useless features in Smartphones के बारे में बताया है उन्हे आप सभी एक बार जरूर पढ़ें। और अगर आपको समर्टफोने के usefull फीचर्स के बारेे में भी जानना है तो आप मुझे comment करें तो मैं उसपर भी एक blog बना दूंगा। 
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification  को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )

               Always keep Smiling
             🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂