Headphones/earphones buying guide🎧🎧
Also read :- types of mobile cameras ?
दोस्तों, हम सभी अपने मोबाइल पर गाने सुनते हैं, फिल्में देखते हैं और गेम्स खेलते हैं जिसके लिए हम एक headphone/earphone का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हमें पता नहीं रहता है कि कौन सा headphone/earphone हमारे लिए बेहतर होगा। इसीलिए मैं आज आपको Headphones/earphones buying guide के बारे मे बताऊंगा।
What is "driver" - "driver" क्या है ?
दोस्तों, जब भी आप कोई headphone/earphone खरीदते होंगे तो आपने "driver" के बारे में जरूर सुना होगा जैसे कि 9mm,12mm,etc.। Driver का इस्तेमाल आपके headphone/earphone के इलेक्ट्रिकल सिग्नल को ऑडियो सिग्नल में बदलने के लिए किया जाता है। Driver मुख्यत तीन चीज़ो से बना होता है जो magnet , voice coil और diaphragm है। Drivers बहुत तरह के होते हैं जैसे कि dual drivers , hybrid drivers etc..। जितना बड़ा driver का size होगा उतना ही आपको साउंड अच्छा मिलेगा।
Headphones/earphones guide ?
दोस्तों headphones/earphones के कई प्रकार होते हैं जिनके बारे में आपको बताता हूं :-
1. In-ear headphones
- ये बहुत ही हल्के होते हैं और इन्हें आप कहीं भी लेकर घूम सकते हैं।
- इनका इस्तेमाल वो लोग कर सकते हैं जिनको की लंबे समय तक मूवीज देखनी हो या फिर किसी से बात करनी हो क्योंकि आपको इन्हें बार बार चार्ज नहीं करना पड़ता।
- लेकिन इनमें आपको बहुत ही छोटे drivers मिलते हैं जिसकी वजह से आपको साउंड क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं मिलती।
- TWS का फूल फॉर्म - True Wireless Stereo होता है।
- ये आपको in-ear headphones से महंगे मिलते हैं।
- ये बहुत ही हल्के होते हैं जिससे की आप इन्हे अपने साथ कहीं भी लेकर घूम सकते हैं।
- ये सबसे ज्यादा उपयोगी उन लोगों के लिए होते है जो gym या फिर excercise करते हैं क्योंकि इनमें आपको कोई भी cable नहीं मिलती है।
- इसीलिए आपको इनको बार बार चार्ज करना पड़ता है जिसके कारण आप इसे ज्यादा देर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
- एक और बात यह है कि आप इन्हे gaming के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि इनमें आपको latency बहुत ही ज्यादा मिलती है।
- अगर आप गानों के और games खेलने के शौकीन हैं तो ये आपके लिए सबसे अच्छे है।
- ये आपको महंगे मिलते हैं और ये थोड़े से भारी भी होते हैं।
- इनमे आपको बहुत ही बड़े drivers मिलते हैं जिसकी वजह से आपको बेहतर साउंड क्वालिटी मिलता है।
- Round platic cables - दोस्तों, इस प्रकार के केबल्स आपको ससते headphones/earphones में इस्तेमाल किए जाते हैं। यह बहुत जल्दी ख़राब हो जाते हो जाते हैं और ये बहुत ही ज्यादा उलझते है।
- Flat cables - दोस्तों, ये थोड़े से अच्छे क्वालिटी के होते हैं और ये उलझते भी नहीं है।
- Braided cables - ये केबल्स सबसे मजबूत होते हैं और ये जल्दी ख़राब नहीं होते हैं।
दोस्तों , अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।