Delete Whatsapp Now - New Privacy policy (हिंदी में) !🔥🔥

दोस्तों, न जाने कितने लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं और जब से उन्हें नए Privacy policy का पता चला हैै तो वो घबरा से गए हैं और उन्हें पता नहीं है कि यह नया  Privacy policy क्या है ? आज मैं आपको बताऊंगा कि यह क्या है और अब Whatsapp कि जगह किसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 


दोस्तों, सभी लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह बहुत सुरक्षित है क्योंकि इसमें end-to-end encryption का इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से जब भी आप किसी को मैसेज भेजते हैं तो वह मैसेज इसके सर्वर पर जाता है और उसके बाद यह उसके पास deliver होता है जिसे आपने यह मैसेज भेजा है। अगर आपने जिस भी व्यक्ति को मेसेज है और उसका फोन बंद है तो यह मेसेज whatsapp के सर्वर पर 30 दोनों तक रहता था और उसके बाद वह मैसेज डिलीट हो जाता था। 


लेकिन नए policy में यह सारी चीज़े तो होंगी इसके साथ ही अब Whatsapp आपकी जानकारी को फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ शेयर करेगा। "और अगर आप नहीं जानते हो तो मैं आपको बता दूं कि Whatsapp को फेसबुक ने खरीदा हुआ है।" अब आप सोच रहे होंगे कि कौन-कौन सी जानकारी whatsapp शेयर करेगा तो वह है आपकी messages, location, और भी कई सारी निजी जानकारियां और ये सारी जानकारियां whatsapp फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करेगा भले ही आप इन्हे यूज करें या न करें। 


इन सारी जानकारियों की मदद से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपको targeted ads देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से फेसबुक को मुनाफा होगा। उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने अपने दोस्त से Whatsapp एक मोबाइल फोन के बारे में मेसेज करके बात किया। तो अगर आप फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर जाएंगे तो A.I. की मदद से उंपर आपको मोबाइल फोन के ads देखने को मिलेंगे और उससे इन्हें मुनाफा होगा। 


नया Privacy Policy बहुत ही ज्यादा ख़तरनाक है क्योंकि :-
  • यह आपके location को भी शेयर करेगा भले ही आपने अपने फोन के लोकेशन को ऑफ कर दिया है क्योंकि यह आपके ip address को ट्रैक करेगा।
  • अगर आपने कोई fake news Whatsapp पर शेयर या फिर फॉरवर्ड किया तो बिना किसी नोटिस के whatsapp आपका अकाउंट ban कर देगा। 
  • यदि आपने अपने फोन से whatsapp डिलीट भी कर दिया तब भी कुछ फ़र्क नहीं पड़ेगा क्योंकि आपकी जानकारी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर होगा। इसे रोकने के लिए आपको कुछ extra steps करने पड़ेंगे। 
  • यह policy aapko Whatsapp business पर भी लागू होंगे। 
Also read :- how to check fake memory cards [ Hindi]


दोस्तों, आपको Whatsapp Privacy Policy को मानना ही पड़ेगा क्योंकि उसके बाद Whatsapp आपके accounts को ban कर देगा। और इसे मानने के लिए आपके पास 8 फरवरी तक का समय है। 
अब अगर आप बात करें की आप इसकी जगह किसका इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप Telegram और Signal का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये आपके data को शेयर नहीं करते हैं। अगर आप Telegram और Singnal के बारे में जानना चाहते हैं तो आप मुझे comment कर सकते हैं मै कोशिश करूंगा कि इस पर एक blog बना दूं। 
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification   को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )

               Always keep Smiling
             🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂