Samsung Galaxy S21 Series Launched In India : Price, Specifications

दोस्तों, कल यानी 14 जनवरी को Samsung ने अपने S21 Series को लॉन्च कर दिया है। और ऐसा पहली बार हुआ हैै कि ये ग्लोबल और इंडिया में एक ही साथ लॉन्च हुए हैं। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy S21 Series Launched In India : Price, Specifications के बारे में। 

Highlights 

  • S21, S21+, S21ultra : Price, Specifications
  • इंडिया में इन्हे कब से खरीद सकते हैं ?
  • S21series से संबंधित कुछ offers/deals ?
  • Conclusion
दोस्तों, कल यानी 14 जनवरी को Samsung ने अपने S21 series को लॉन्च किया था। Samsung की S-series हमेशा से premium category की होती है जिसकी वजह से इनकी कीमतें भी ज्यादा होती हैं। पिछले साल Samsung ने S20series को लॉन्च किया था जिसमे उन्होंने तीन फोन्स लॉन्च किया था S20, S20+ और S21ultra। इस साल भी Samsung ने अपने S21 series में तीन फोन्स को लॉन्च किया है S21, S21+ और S21ultra। 

Samsung Galaxy S21 : Price और Specifications 

दोस्तों, S21 सबसे  सस्ता फोन है जो S21 series में लॉन्च हुआ है। अगर इसके फीचर्स पर ध्यान दें तो इसमें आपको एक 6.2inch का FHD+(1080p) केे साथ 120Hz Amoled डिस्प्ले मिलता है। इसमें आपको प्लास्टीक बॉडी के साथ matte-finish देेेखने को मिलेगी। इसमें आपको 4000mAh बैटरी मिलती है। इसमें आपको 64Mp(Telephoto)+12Mp(ultrawide) +12Mp (wide) और 10Mp का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसके कैमरे से आप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इसमें आपको 30X Zoom देखने को मिलता है। अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको हर बार की तरह 2-variants देखने को मिलता है। कुछ देशों में आपको Snapdragon 888 मिलेगा लेकिन भारत में आपको इसका Exynos 2100(5G) वाला मॉडल मिलेगा। हमेशा Exynos वाले processors हमेशा से अपने heating issues और battery के लिए बदनाम है लेकिन ये नया Exynos 2100 काफ़ी बेहतर है पुरानेे वाले Exynos processors से। लेकिन यह देेेेखने वाली बात होगी कि यह Snapdragon 888 सेेेेेेेे कितना बेहतर होगा। इसमें आपको 8GB ram और 128GB या फिर 256GB का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है और आप इसके स्टोरेज को exopand नहीं कर सकते। अब अगर बात करें इसकी कीमत की तो इसका 8GB+128GB की कीमत ₹69,999 और 8GB+256GB की कीमत ₹73,999 है। 

Samsung Galaxy S21+ : Price और Specifications

दोस्तों, S21+ आपको S21 से थोड़ा सा महंगा मिलता है। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको  screen (6.7inch), battery(4800mAh) और Glass-back को छोड़कर बाकी सारी चीज़े बिल्कुल S21 की तरह देखने को मिलती है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसके 8GB+128GB की कीमत ₹81,999 और 8GB+256GB की कीमत ₹85,999 है।

Samsung Galaxy S21ultra : Price और Specifications

दोस्तों, S21ultra सबसे महंगा फोन है जो S21 series में लॉन्च हुआ है। यह बिल्कुल ही एक प्रीमियम फोन हैैैै जो  प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको एक 6.8inch का QHD+ Amoled के साथ 120Hz का डिस्प्ले मिलता है। इसमें आपको Glass-body के साथ matte-finish दिखने को मिलेगा। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है।  इसमें आपको 108Mp(main camera) + 12Mp(ultrawide)+10Mp(10Xzoom) +10Mp(3X zoom) और 40Mp का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसके कैमरे से आप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इसमें आपको 100X Zoom देखने को मिलता है। इसमें भी आपको S21 और S21+ की तरह ही Exynos 2100(5G) प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसमें आपको 12GB aur 16GB ram के साथ 256GB या फिर 512GB का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। उसके साथ ही इसमें आपको S-pen का सपोर्ट मिलता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसके 12GB+256GB की कीमत ₹1,05,999 और 16GB+512GB की कीमत ₹1,16,999 है। 

इंडिया में S21 Series कब से खरीद सकते हैं ?

दोस्तों, आप S21 series को अभी से ही pre-book कर सकते हैं और यह आपको 24 जनवरी से 29 जनवरी तक मिल जाएंगे। आप इसेे Amazon, Flipkart और Samsung India पर जाकर pre-book कर सकते हैं। 

S21 Series से संबंधित कुछ offers/deals ?

दोस्तों, अगर आप अभी S21 series में से किसी भी फोन को pre-book करते हैं तो आपको HDFC cards पर  ₹10,000 का cashback और Samsung Galaxy watch Active2 जिसकी कीमत₹23,990 है वह आपको ₹990 की कीमत पर मिलेगा। इसी के साथ आपको S21 Series के किसी भी फोन के खरीदारी पर 4-months का Youtube Premium का subscription मुफ़्त मिलेगा। 

Conclusion 

दोस्तों, S21 Series भारत में लॉन्च हो गया है और यह एक प्रीमियम कीमत पर लॉन्च हुआ है। दोस्तों, अगर आपको इनमेे से एक फोन लेना चाहिए तो वो S21 ultra है क्योंकि इसमें आपको प्रीमियम looks और specifications मिलते हैं। लेकिन अगर आपका बजट कम है तो मै आपको S21 लेने की राय दूंगा क्योंकी यह बाकी सभी मामलों में S21+ जैसा ही है और इसकी कीमत भी S21+ से कम है। और एक और बात की आपको S21 series के किसी भी मॉडल में आपको चार्जर देखने को नहीं मिलता है। इस पर मैंने पहले से ही एक ब्लॉग बनाया हुआ हैै जिसे आप मेरे वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। 
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification   को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )

               Always keep Smiling
             🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂