No Charger in the Phone Box - New Normal ? 📱🔌

दोस्तों, 2021 में लग रहा है कि एक ऐसा समय आने वाला है जिसमें हमे स्मार्टफोन्स में चार्जर की ज़रूरत नहीं होगी मेरा मतलब कि हमे फोन के डब्बों में चार्जर देखने को नहीं मिलेगा। इसीलिए आज का यह टॉपिक No Charger in the Phone Box - New Normal के बारे में मै आपसे बात करूंगा और बताऊंगा कि क्या फोन के डब्बों सेेेे चार्जर निकालना सही है या नहीं और इससेे कंपनीज को क्या फ़र्क पड़ेगा ?

दोस्तों, इसकी शुरुआत पिछले साल 2020 के iphone12 series के लॉन्च के साथ हुई थी। Apple ने अपने नए iphones में चार्जर और इयरफोंस नहीं दिया था क्योंकि उनके नजरिए से इन सारी चीज़ों से हमारे पर्यावरण को हानि पहुंचती है और इन्हे निकाल देने पर हम कुछ हद तक पर्यावरण को बचा सकते हैं। और अगर आप सोच रहे होंगे कि यह सिर्फ iphones तक ही सीमित रहेगा तो आप ग़लत हैं क्योंकि 28 दिसंबर को Xiaomi ने अपना Mi11 लॉन्च किया था जिसमे उन्होंने डब्बे में चार्जर नहीं दिया है और उन्होंने ने भी इसे पर्यावरण से जोड़ा है। इसी के साथ यह पहला android phone बन जाता है जिसके डब्बे में आपको चार्जर देखने को नहीं मिलता है। 
दोस्तों, डब्बे में से चार्जर निकालने पड़ सबसे ज्यादा फायदा स्मार्टफोन कंपनीज को ही होगा। इसका सबसे बड़ा उदाहरण iphone12 series है जिसमे Apple ने डब्बे में से चार्जर निकाल दिया जिसकी वजह से इनके डब्बे के sizes बहुत ही कम हो गए और अब Apple ज्यादा से ज्यादा iphones की सप्लाई कर सकता है। यहां तक कि उन्होंने अपना एक 20वॉट चार्जर भी लॉन्च किया है जिस की कीमत भारत में आपको ₹1900 देखने को मिलती है। अब अगर कोई इतना महंगा iphone खरीदेगा तो वह दो हज़ार का चार्जर भी जरूर ही खरीदेगा। 
      यह बात आपको android phones के साथ भी देखने को मिलेगी क्योंकि Xiaomi ने जब अपने Mi11 को लॉन्च किया था तब उन्होंने अपने ग्राहकों के सामने दो विकल्प रखे थे जिसमें से पहले विकल्प में आपको चार्जर देखने को नहीं मिलता है और दूसरे विकल्प में आपको चार्जर देखने को मिलता है। ऐसा उन्हे करना पड़ा क्योंकि यह एक ऐंड्रॉयड फोन है और कोई भी व्यक्ति ऐंड्रॉयड फोन में चार्जर नहीं मिलने पर उस फोन को खरीदना नहीं चाहेगा। दोस्तों, अब तो इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि 14 जनवरी को लॉन्च होने वाले Samsung की S21series में भी आपको चार्जर देखने को नहीं मिलेगा। 
दोस्तों, इस बात को आप इस तरह से समझे कि जब एप्पल ने अपने आईफोंस से headphone jack को निकाला था तो सभी ने उसे बहुत क्रिटिसाइज किया था लेकिन क्या आप जानते हैं कि Apple सबसे ज्यादा मुनाफा अपने lighting-to-jack dongel से कमाता है। और आज आप देख ही रहे हैं कि मार्केट में शायद ही कोई ऐसी फोन कंपनी है जिसके wireless earphones आपको नहीं मिलते हैं। 

Conclusion 

दोस्तों, अभी आपको यह चीज़ बहुत ही अजीब लग रही होगी लेकिन आप यह समझ के कि 2021 के अंतिम और 2022 के शुरुआत से यह चीज़ एकदम आम हो जाएगी। पहले तो यह आपको flagship phones में देखने को मिलेगा उसके बाद धीरे धीरे यह आपको बजट और mid-range phones में भी देखने को मिलेगा। जब भी कोई वायक्ती एक फोन खरदेगा और उसमे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है तो वह उस फोन के साथ थोड़े से पैसे और देकर एक फास्ट चार्जर भी जरूर खरीदेगा। इसी का फायदा उठाकर कंपनीज अपना मुनाफा करेगी। 
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification  को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )

               Always keep Smiling
             🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂