PUBG New State के ट्रेलर में हमे मौजूदा PUBG Mobile जैसा ही बैटल रोयाल थीम दिखाई देता है, लेकिन क्योंकि यह साल 2051 पर आधारित है जिसके कारण इसमें हथियार से गाड़ियों तक सब कुछ आधुनिक (futuristic) है।
ख़ास बातें :-
- PUBG New State प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए Google Play पर उपलब्ध हुआ
- साल 2051 पर आधारित इस गेम में नए हथियार, गाड़ियां और एक नया मैप होगा
- कौन-कौन से स्मार्टफोन्स में यह गेम चलेगा
- क्या यह गेम इंडिया में लॉन्च होगा
PUBG New State Trailer
PUBG New State की घोषणा कर दी गई है और यह गेम Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लाइव हो गया है और जल्द ही यह App Store पर भी उपलब्ध हो जाएगा। गेम के डेवलपर्स PUBG Studio ने PUBG New State का एक ऑफिशियल ट्रेलर के साथ एक आधिकारिक वेबसाइट को भी लॉन्च किया है। ट्रेलर की मदद से हमे इस गेम के ग्राफिक्स, गेमप्ले और साथ ही इसके आधुनिक हथियार, आधुनिक गाड़ियों और एक नए मैप के बारे में पता चलता है। इस गेम को दक्षिण कोरियाई गेम कंपनी Krafton द्वारा पब्लिश किया जाएगा जो मुख्य PUBG-P.C.Version के भी पब्लिशर हैं।
Pre-registration link :- PUBG New State registration link
PUBG New State graphics, maps, weapons
ट्रेलर के अनुसार यह PUBG New State साल 2051 के आधुनिक काल पर आधारित है। ट्रेलर में मौजूदा PUBG Mobile जैसा ही बैटल रोयाल थीम दिखाई देता है लेकिन क्योंकि यह साल 2051 पर आधारित होगा, तो इसमें हथियार से लेकर गाड़ियों तक सब कुछ आधुनिक होगा। इसके साथ ही इसमें एक नया 8km×8km का मैप भी है जिसका नाम "TROI" होगा। इसके साथ ही इसमें आपको रियल और एडवांस्ड ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे जो आपके मोबाइल गेमिंग के एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
PUBG New State compatible device
अगर बात करें की आप इस गेम को किन-किन स्मार्टफोन्स में खेल सकेंगे तो आप जिस भी फोन में इसे खेलना चाहेंगे उस फोन का Android Version 6 होना चाहिए और उस फोन में काम से काम 2.5GB रैम होनी चाहिए और ये सारी बातें इस गेम के आधिकारिक वेबसाइट पर लिखी हुई है।
PUBG New State India Launch
PUBG New State के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार यह गेम प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए Google Play पर उपलब्ध हो चुका है लेकिन मैंने जब जांच किया तो यह "this game isn't available in your country" लिखा हुआ दिखता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह गेम भारत में लॉन्च नहीं होगा क्योंकि यही परेशानी हमे FAU-G गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन के समय भी आ रही थी और अब तो इस गेम का china से भी कोई लिंक नहीं है तो अगर सारी बातों को ध्यान से देखें तो PUBG New State इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है।
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।
मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :( https://khojotechko.blogspot.com/ )
Always keep Smiling
🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂