भारत में सबसे सस्ता 5G फोन Realme Narzo 30 Pro, Rs 16,999 में लॉन्च, जानें फीचर्स

आज यानी 24 फरवरी को Realme ने Realme Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने Realme Narzo 30A को भी लॉन्च किया है।

रियलमी नार्जो 30 प्रो 5जी फोन Realme Q2 का एक रीब्रांडेड वर्ज़न है, जो कि पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च हुआ था। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक dimensity 800U और 5G के साथ लॉन्च हुआ है। 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होने वाला यह भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन है। इसके साथ ही इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, होल-पंच डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 30W का फास्ट चार्जर भी मिलता है। 

Realme Narzo 30 Pro 5G Specifications

  • Design :- इस फोन में आपको एक प्लास्टिक बैक मिलता है और अगर डिस्प्ले कि बात करें तो यहां आपको एक होल-पंच डिस्प्ले मिलता है जिसमे आपको गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलती है। इस फोन का वजन 194 ग्राम है। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे - सॉर्ड ब्लैक और ब्लैड सिल्वर। 
  • Display :- इस फोन में आपको एक 6.5इंच FHD+ ips lcd डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट  मिलता है। यह स्मार्टफोन एक होल-पंच डिजाइन के साथ आता है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स की है। 
  • Processor :- यह फोन मीडियाटेक dimesnsity 800U के साथ आता है जो कि एक 5जी प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर 7nm की टेक्नोलॉजी पर आधारित है और यह 2.4GHz का octa-core प्रोसेसर है जिसमे Mali-G57 के ग्राफिक्स हैं। 

  • Ram & Storage :- इसमें 6GB/8GB LPDDR4X  रैम मिलता है जिसकेे साथ 64GB/128GB UFS2.1 स्टोरेज देखने को मिलता है। 
  • Battery :- इसमें आपको एक 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसी केे साथ 30W का फास्ट चार्जर भी मिलता है जो इस फोन को 0-100% सिर्फ़ 65 मिनट में फूल चार्ज कर देगा। 
  • Camera :- रियलमी नार्जो 30 प्रो 5जी में आपको पीछे ट्रिपल कैमरा मिलता है जिसमें से 48MP(main camera), 8MP(ultra wide angle camera) और फिर 2MP(macro camera) है। इसके मुख्य कैमरे से आप 4K/30fps या 1080p/60fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें आपको सेल्फ़ी में 16MP का कैमरा मिलता है और फ्रंट कैमरे से आप 1080p/30fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 
  • O.S. :- इसमें आपको Realme UI देखने को मिल जाता है जो कि Android 10 पर आधारित है। 
  • Sensors :- इस फोन में आपको सभी जरूरी सेंसर्स देखने को मिल जाते हैं जैसेे कि light sensor, proximity sensor, magnetic sensor, accelerometer, gyroscope इत्यादि। 
  • Extra Features :- इसमें आपको 5G+5G dual sim standby, hybrid sim slot, Dolby Atmos और Hi-Res audio, ब्लूटूथ वी5.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • Box Contents :- जब आप इस फोन को खरीदेंगे तो आपको इसके डब्बे में यह फोन, एक usb type-C केबल, एक 30 वाट का चार्जर, एक sim tray टूल, एक back case, quick start guide और एक warranty card मिलेगा। 

Realme Narzo 30 Pro 5G price in India and availability

रियलमी नार्ज़ो 30 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 16,999 रुपये तय की गई है। जबकि इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। Realme Narzo 30 Pro 5G फोन में आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, वो हैं सॉर्ड ब्लैक और ब्लैड सिल्वर। फोन की सेल भारत में 4 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसे आप Flipkart, Realme.com और अन्य प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम  से खरीद सकते हैं। ICICI Bank के माध्यम से ट्रांसजेक्शन करने पर आपको इस फोन पर 1000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने वाला है।

My Opinion 

दोस्तों, जैसा कि आपने देखा कि Realme Narzo 30 Pro 5G कि कीमत क्या है। अब अगर मैं अपनी राय दूं तो मेरे हिसाब से इसकी कीमत अगर ₹15,000-₹16,000 के बीच में होता तो यह एक अच्छी विकल्प होता क्योंकि अगर देखा जाए तो अगर हम इस फोन में से 5G हटा दें तो उसके बाद इस फोन में ऐसी कोई भी विशेष बात नहीं है और यहांं तक कि कुछ मामलों में तो यह Narzo 20pro से भी पिछेे है जैसे कि Narzo 20प्रो में आपको पिछे चार कैमरा मिलता था लेकिन इसमें आपको तीन कैमरा मिलता है। नार्जो 20प्रो में आपको 65वॉट का चार्जर मिलता था लेकिन इसमें वह घटकर 30वॉट का हो गया है। नार्जो 20प्रो में आपको 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता था लेकिन इसमें वह घटाकर 48 मेगापिक्सल का कर दिया गया है। 
तो अब बात आती है कि क्या आपको इसे खरीदना चाहिए तो मै आपको बता दूं कि अगर आप एक सस्ता 5G फोन खरीदना चाहते हैं जो कि आने वाले 3-4सालों तक चले तो आप इसे खरीद सकते हैं लेकिन अगर आपके लिए 5G कोई मायने नहीं रखता तो मैं आपसे कहूंगा कि आप इसकी जगह किसी दूसरे फोन कि तरफ़ ध्यान दें। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो इसे आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और मुझे comment करें कि आपको अगला ब्लॉग किस टॉपिक पर चाहिए। 
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification   को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )

               Always keep Smiling
             🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂