120Hz, 144Hz High Refresh Rate Problem : कैसे बनाते हैं brands बेवकूफ़ ?

दोस्तों, अगर देखा जाए तो आज कल high refresh rate कितना ज्यादा कॉमन हो गया है। बात करें तो 120hz या फिर 144hz कितना ज्यादा कॉमन हो गया है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रेडमी और रियलमी अपने हाई रिफ्रेश रेट वाले फोन्स को लॉन्च कर रही है लेकिन क्या ये हाई रिफ्रेेेेश रेट वाले फोन्स सही में अच्छे होते हैं या फिर ये केवल एक मार्केटिंग स्कैम है। आइए जानते हैं 120Hz, 144Hz High Refresh Rate Problem के बारे में। 

Also read :- सबसे सस्ता 5g phone भारत में लॉन्च हुआ

ख़ास बातें :-

  • War between 120Hz lcd display vs 60Hz amoled display
  • Problem of high refresh rate in budget phones
  • Uses of high refresh rate displays
  • Problem with high refresh rate displays
दोस्तों, 120Hz lcd की जो लड़ाई है न वो चल रही है 60Hz amoled डिस्प्ले के साथ। कुछ समय पहले Xiaomi ने ट्विटर पर एक पोल रखा था जिसमे उन्होंने यह पूछा था कि हमे क्या चाहिए :- 120hz lcd display vs 60hz amoled display और क्या आपको पता है कि आधे से ज्यादा लोगों ने 60Hz amoled डिस्प्ले को चुना। इससे हमे यह पता चलता है कि बहुत सारे लोग amoled डिस्प्ले को पसंद करते हैं। इसे पसंद करने के बहुत से कारण हैं जैसे कि amoled displays में आपको बेहतर colors, contrast और इनमे आपको बेहतर black levels देखने को मिलता है। ये सब देखकर यह कहा जा सकता है कि किसी भी डिस्प्ले का सबसे बेहतर मेल होगा 120Hz Amoled display।  
लेकिन जब 120Hz Amoled display ko ₹20,000 से कम कीमतों वाले स्मार्टफोन्स में लागू करने की बात आती है आती है तो यह काफी ज्यादा मुश्किल काम है क्योंकि इसकी वजह से स्मार्टफोन्स की कीमत बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है। इसीलिए ब्रांड्स 120Hz LCD display का इस्तेमाल करते हैं जो कि काफ़ी सस्ता पड़ता है। 

Also read :- PUBG New State announced : PUBG Mobile की नए रूप में वापसी

लेकिन यहां एक सवाल आता है कि क्या एक 120Hz LCD अच्छे से काम कर सकता है। 120Hz LCD डिस्प्ले सुनने में बहुत ही अच्छे लगते हैं लेकिन यह पुरा निर्भर करता है एक अच्छे और पॉवरफुल प्रोसेसर पर। अगर प्रोसेसर अच्छा नहीं होगा तो 120hz डिस्प्ले वाले फोन्स में lag और frame drops देखने को मिलेंगे। यह परेशानी हमे MiUI पर आधारित स्मार्टफोन्स में दिखने को मिले थे। 

Uses of High Refresh Rate Display


लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 120Hz refresh rate का किसी भी स्मार्टफोन में इस्तेमाल क्या है। इसका सबसे पहला इस्तेमाल आता है scrolling में। हाई रिफ्रेश रेट की वजह से हमारे स्मार्टफोन की स्क्रोलिंग स्पीड बढ़ा जाती है और काफ़ी ज्यादा स्मूथ भी हो जाती है। अब आप मुझे बताएं कि आप अपने फोन में कितना ज्यादा स्क्रॉलिंग करते हैं। हाई रिफ्रेश रेट का इस्तेमाल apps opening और closing को स्मूथ करने में किया जाता है। लेकीन यहीं से परेशानी शुुुुरू होती है। 

Problem with High Refresh Rate Display

इन सभी चीजों से प्रोसेसर के GPU पर काफी असर पड़ता जिससे कि हमे फ्रेम रेट में लैग देखने को मिलता है। इसे सुधारने के लिए कंपनियों ने "adaptive refresh rate" का इस्तेमाल किया जिसकी वजह से स्मार्टफोन जरूरी रिफ्रेश रेट पर ऑटोमैटिक स्विच कर लेते हैं। लेकिन इसकी वजह से हम अपने फोन में हर समय 120Hz रिफ्रेश रेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। और आजकल के अधिकतर एप्लिकेशन 60hz को ही सपोर्ट करते हैं और अगर हम games की बात करें तो सभी गेम्स 30fps, 40fps, 60fps और कुछ गेम्स तो 90fps और 120fps को भी सपोर्ट करते हैं। लेकिन क्या आपको लगता है कि एक ₹20,000 का फोन जिसमें की 120Hz refresh rate है उसमें आप 120fps में gaming कर सकते हैं। तो नहीं क्योंकि इसके लिए आपको अपने फोन में एक अच्छा और पॉवरफुल प्रोसेसर चाहिए होगा।

Also read :- iPhone 11 vs iPhone 12-कौन सा खरीदे?

My Opinion


अगर एक फोन में हाई रिफ्रेश रेट है तो उसे एक पॉवरफुल प्रोसेसर और एक अच्छा सॉफ्टवेयर चाहिए होगा जिससे कि bugs और फ्रेम रेट ड्रॉप्स कम से कम देखने को मिलेगा। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि पिछले एक साल हमने बहुत से स्मार्टफोन्स देखे हैं जिनमें 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट ₹20,000 से कम कीमतों पर देखने को मिला है लेकिन उनमें इस्तेमाल हुए प्रोसेसर इसे संभाल नहीं पाते और हमे लैग देखने को मिलता है। और एक और बात यह है कि हाई रिफ्रेश रेट को एक अच्छे amoled display के साथ इस्तेमाल करना ज़रूरी है क्योंकि पहले भी हमे high refresh rate Amoled display के साथ परेशानी देखने को मिली है जैसे OnePlus Nord और 8pro में green tint issues और Rog Phone में red tint issues देखने को मिले थे क्योंकि इनमें खराब क्वालिटी के amoled डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया था। दोस्तों, अब तो आपको पता चल गया है कि 120Hz lcd display ब्रांड्स के लिए केवल एक marketing scam है और इससे बेहतर है कि आप एक 60Hz Amoled display वाले फोन्स की तरफ ध्यान दें। 

अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification   को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )

               Always keep Smiling
             🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂