iPad v/s Laptop - कौन सा खरीदे ?💻🤔🔥🔥

दोस्तों, हम सभी को पढ़ाई या काम करने के लिए एक लैपटॉप चाहिए होता है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ipad को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको लगता है कि एक ipad को किसी laptop की जगह खरीदना सही होगा ? आइए जानते हैं।
दोस्तों, अगर कुछ लोगों को नहीं पता कि ipads क्या होते हैं तो मैं आपको बता दूं कि ये टैबलेट्स होते हैं जिनको की Apple बनाता हैै और इसी कारण से ये आईपैड कहलाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि मै केवल एप्पल केेेे ही टैबलेट्स के बारे में आपको क्यों बता रहा हूं तो इसके लिए आपको यह पूरा ब्लॉग पढ़ना होगा। तो आइए अब बात करते हैं iPad v/s Laptop के बारे में। 

  • Price :- अगर कीमत की बात करें तो iPad और लैपटॉप दोनों 30 हज़ार से शुुुरू हो जाते हैं। इस कीमत पर आपको बहुत सेे लैपटॉप मार्केट में देखने को मिल जाएंगे लेकिन अगर iPad की बात करें तो इस कीमत पर आपको केवल एक ही iPad देखने को मिलता है जो कि iPad 8th Gen(2020) है। 
  • Compatibility :- लैपटॉप के मुकाबले एक iPad बहुत ही ज्यादा हल्का होता है जिसकेे कारण आप इसे आराम से लेकर कहीं भी घूूूम सकते हैं। लैपटॉप के  मुकाबले इसका साइज भी काफ़ी छोटा होता है। 
  • Entertainment :- बजट और कुछ महंगे लैपटॉप के डिस्प्ले उतने अच्छे नहीं होते है वहीं अगर iPad की बात करें तो इसमें आपको retina display देखने को मिलता है जो कि लैपटॉप के मुकाबले काफी बेहतर होता है। iPad के डिस्प्ले में आपको बेहतर brightness और colors देखने को मिलतेे हैं। कुछ laptops में आपको speakers नीचे लगे हुए मिलते हैं जिसकी वजह से आपको इतनी अच्छी साउंड क्वालिटी नहीं मिलती है लेकिन iPad में आपको speakers की पोजिशन अच्छी देखने को मिलती है। 
  • Storage :- यहां आपको लैपटॉप में ज्यादा स्टोरेज मिलता है लेकिन अगर आप ऑनलाइन कंटेंट ज्यादा देखते हैं तो आपको iPad में भी स्टोरेज की कोई दिक्कत नहीं होगी और अगर आप चाहे तो आप पेनड्राइव की मदद से अपने iPad में डाटा शेयर कर सकते हैं। 
Also read :- iphone 12series : India v/s America price 
  • Data downloading & sharing :- iPad में आप किसी वेबसाइट से मूवीज को डाउनलोड नहीं कर सकते और वहीं दूसरी तरफ आप लैपटॉप में यह सारी चीज़े कर सकते हैं। लेकीन अगर आपके पास कोई पेनड्राइव हो तो आप उसकी मदद सेiPad में डाटा शेयर कर सकते हैं। 
  • VedioCalling :- ये बात तो आप भी जानते होंगे कि किसी भी लैपटॉप का फ्रंट कैमरा अच्छा नहीं होता है लेकिन वहीं दूसरी तरफ iPad का सेल्फ़ी कैमरा किसी भी लैपटॉप के मुकाबले काफी बेहतर होता है और इसकी मदद से आप अच्छी वीडियो कॉलिंग का आनंद उठा सकते हैं। 
  • Editing & Coding :- iPad में आप एक हद तक फोटो और वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं लेकिन आप एक iPad में coding बिल्कुल ही नहीं कर सकते इसके लिए एक लैपटॉप ही बेहतर ऑप्शन होगा। 
  • Battery :- लैपटॉप के मुकाबले iPad में आपको बेहतर बैटरी लाइफ मिलती है क्योंकि ios के कारण इसमें बैटरी बहुत अच्छे से ऑप्टिमाइज़ होती है। 
Also read :- iphone 4GB ram is better than Android 16GB ram ?

My Opinion

अब अगर बात करें कि आपको क्या खरीदना चाहिए तो मैं आपसे कहूंगा कि अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपको एक हल्का और easy to carry प्रोडक्ट चाहिए तो आप एक iPad खरीदे लेकिन अगर आपको Coding करना है तो इसके लिए लैपटॉप सबसे बेेेेेहतर है। आप iPad में keyboard को भी जोड़ सकते हैं जिससे कि यह बिल्कुल ही किसी लैपटॉप की तरह लगता है। 

Conclusion 

दोस्तों, मार्केट में iPad को छोड़कर और भी कई सारे tablets हैं लेकिन वो सारे ऐंड्रॉयड पर आधारित हैं जिनमें से कुछ बहुत ही अच्छे हैं और कुछ एकदम ही खराब। मैंने आज iPad के बारे में इसलिए बताया क्योंकि ऐंड्रॉयड टैबलेट्स के मुकाबले इसमें आपको बेहतर रैम और एक अच्छा प्रोसेसर देखने को मिलता है जो कि किसी भी लैपटॉप को टक्कर दे सकता है। इसीलिए मैंने ऐंड्रॉयड टैबलेट्स की जगह iPad v/s Laptop के बारे में आपको बताया। 
दोस्तों, मार्केट में iPad के बहुत से models और accesories आते हैं। जिनके बारे में मैं आपको अपने अगले ब्लॉग में बताऊंगा और मैं आपको यह भी बताऊंगा की आपको कौन से iPad को खरीदना चाहिए और आपको इन्हे कहां से खरीदना चाहिए जिससे कि आपको ये सस्ते कीमतों पर मिले। अगर आप चाहते हैं कि मैं इसपर एक ब्लॉग बनाऊ तो आप मुझे comment करें। 
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification   को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )

               Always keep Smiling
             🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂