Iphone 11 in 2021 - क्या आपको खरीदना चाहिए ?📱🤔🔥🔥


दोस्तों, हम सभी जानते हैं कि इंडिया में लोग आईफोन को खूब पसंद करते हैं और सभी को अपने फोन के पीछे एप्पल का logo चाहिए होता है। कुछ नया आईफोन लॉन्च होते ही उसे ख़रीद लेते हैं और कुछ लोग थोड़ा इंतजार करते हैं और उसकी कीमत कम होने पर उसे खरीदते हैं। और कुछ लोग पिछले साल लॉन्च हुए iphone को खरीदते हैं क्योंकि वह उन्हें काफ़ी सस्ता मिलता है। ऐसा ही एक आईफोन है को कि 2019 के सितंबर महीने में लॉन्च हुआ था जिसे हम iphone11 के नाम से जानते हैं। लेकिन कई सारे लोग आज भी इसे खरीदना चाहते हैं इसलिए आज मैं आपको बताऊंगा कि क्या आप 2021 में iphone11 ख़रीद सकते हैं या नहीं। 
दोस्तों, सबसे पहले बात करें तो iphone11 आज के समय में आपको ₹53,000 की कीमत पर मिलता है जो एक बहुत बड़ी बात है क्योंकि यह लगभग 1-1.5 साल पुराना फोन है और इस कीमत पर आपको कई सारे और फोन्स मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। लेकिन अगर आपको इसे खरीदना है तो आपको इसके फीचर्स के बारे में जानना होगा। तो चलिए बात करते iPhone11 में आपको क्या फीचर्स देखने को मिलते हैं। 
  • Display :- दोस्तों, इसमें आपको 6.1इंच का एक lcd screen मिलता है और यहां तक कि इसमें आपको Full HD डिस्प्ले भी नहीं मिलता है। लेकिन यह एक 600nits का डिस्प्ले है जिसकी वजह से इसकी brightness आपको बहुत अच्छी देखने को मिलती है। फ़िर जिस कीमत पर आपको यह फोन देखने को मिलता है तो इसमें एक  Amoled डिस्प्ले होना चाहिए था। 
  • Camera :- दोस्तों, हम सभी जानते हैं कि iphones के कैमरा सबसे बेहतर होते हैं। तो अगर आपको कैमरा के लिए एक फोन खरीदना है तो आप इसे ख़रीद सकते हैं। इसमें आपको 12MP+12MP का डुअल कैमरा मिलता है और 7MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इससे आप अच्छे फोटोज खींच सकते हैं। 
  • Processor :- iphone11 में आपको A-13 bionic प्रोसेसर मिलता है जो आज भी कई सारे ऐंड्रॉयड फ्लैगशिप प्रोसेसर को टक्कर दे सकता है। यह 7nm पर आधारित है और यह आपके सारे tasks को अच्छे से हैंडल कर सकता है। यहां तक आप इसमें कोई भी अच्छे graphics वाले गेम्स बहुत ही आराम से खेेल सकते हैं और वह भी high graphics पर। तो अगर आप games खेलने के शौकीन हैं तो आप इसेेेे बेझिझक खरीद सकते हैं क्योंकि अधिकतर gamers iphones में ही खेलते हैं। 
  • Battery :- iphone11 में आपको 3110mah की बैटरी मिलती है। यह आपको सुनने में बहुत कम लगती है लेकिन ios की optimisation की वजह से आपको इसकी बैटरी लाइफ अच्छी मिल जाती है। और हां एक और बात की इसकेे बॉक्स में आपको charger और earphone नहीं मिलेंगे। आपको इन्हें अलग से खरीदना होगा। 
दोस्तों, जिस कीमत पर आपको iphone11 मिल रहा है उसी कीमत पर आपको मार्केट में और भी कई सारे फोन्स मिल जाएंगे लेकिन आईफोन की बात ही अलग है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है इसकी security। भले ही iphone11 2019 में लॉन्च हुआ है लेकिन आज भी यह कई सारे फोन्स को टक्कर देता है जो इसी कीमत पर आपको मिलते हैं। 
Purchase link :- iphone11buy/amazon

Conclusion 

दोस्तों, अगर आप 2021 में iphone11 लेने की सोच रहे हैं तो आप इसे ख़रीद सकते हैं। इसकी अगर कुछ खराबी की बात करें तो इसमें आपको LCD screen मिलती है और इसमें आपको बैटरी भी थोड़ी सी कम देखने को मिलती है। एक और बात की आपको इसके लिए चार्जर अलग से खरीदना होगा जिसकी कीमत इंडिया में ₹1,900 है। लेकिन फिर भी अगर आप एक आईफोन लेने की सोच रहे हैं तो आप इसे ख़रीद सकते हैं।  
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification  को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )

               Always keep Smiling
             🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂