दोस्तों, अगर मैं आपसे से कहूं कि दस साल पहले आपने
हज़ार रुपए इन्वेस्ट किए होते और उसी इन्वेस्ट किए गए हज़ार रुपए का आपको 20,00,000 मिलता तो शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा। लेकिन यह सच है कि आज 1 Bitcoin की कीमत लगभग ₹20,00,000 है। तो आइए जानते हैं कि यह Bitcoin होता क्या है और क्या आपको भी इसे खरीदना चाहिए ?
Also read :- क्या आपका फोन असली है ?
What is Bitcoin : Bitcoin क्या है ?
दोस्तों, अगर Bitcoin की बात करें तो यह एक virtual या digital currency है। जिसे न तो आप छू सकते हैं और नाही उसे देेख सकते हैं। इसेे Cryptocurrency भी कहा जाता है। इसे 2008 में Satoshi Nakamoto ने खोजा था। बिटकॉइन एक decentralised currency है जिसका मतलब यह है कि। इसे ना तो कोई सरकार control करती और ना ही कोई financial institution। जिसकी वजह से इसको लेकर scams और frauds बहुत होते हैं। Bitcoin को आप किसी भी चीज को खरीदने या फिर बेचने के लिए कर सकतेे हैं जैसे कि आप किसी नॉर्मल पैसों के साथ करते हैं। लेकिन इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल dark web में किया जाता है क्योंकि इसकेे transactions को ट्रैैक करना लगभग नामुमकिन है।
Also read :- what is UPI - UPI क्या है ?
- Dark Web :- यह एक ऐसा server है जिसमे illegal काम होते हैं जैसे कि हैकिंग , spams , frauds और भी कई सारी चीज़े।
अब आप सोच रहे होंगे कि यह काम कैसे करता है तो जैसे आप किसी बैंक में नॉर्मल पैसों कि लेन देन करते हैं ठीक उसी तरह बिटकॉइन को भी आप खरीद और बेेेच सकते हैं। इसमें सबसे बड़ी भूमिका ledger का हैै क्योंकि इसी में आपकी bitcoin की सारी transactions की सारी जानकारी रहती है। अब बिटकॉइन असली या नकली है इसका पता Bitcoin Miners लगाते हैं। जिसकी वजह से उन्हेंं भी कुछ bitcoins इनाम के रूप में मुफ्त मिलता है।
Also read :- how to check fake memory cards [ Hindi]
Why Bitcoin's price rises : इसकी कीमत इतनी क्यों बढ़ती है ?
दोस्तों, आपको जानकर हैरानी होगी कि 2010 में एक बिटकॉइन की कीमत $0.08(₹5.03) थी लेकिन आज के समय में एक बिटकॉइन की कीमत ₹23,38,651 है जो कि एक हैरानी की बात है। बिटकॉइन की कीमतों में ऐसी छलांग इसलिए आई क्योंकि इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है और लोगों ने बिटकॉइन का प्रचार बहुत ज्यादा किया जिसके कारण लोगों ने लालच में आकर इसे खरीदना शुरू किया है।
Conclusion
दोस्तों, बिटकॉइन की कीमतों में कभी भी उतार चढाव होता है जिससे कि इसकी कीमत अचानक बहुत बढ़ जाती है और अचानक घट जाती है। इसीलिए मैं आपसे कहूंगा की लालच में आकर आप बिटकॉइन में इन्वेस्ट ना करें। पहले इसके बारे में अच्छे से जान ले और इन्वेस्ट भी करें तो अपने रिस्क पर।
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।
मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :( https://khojotechko.blogspot.com/ )
Always keep Smiling
🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂