दोस्तों, जब से कोरोना वायरस पूरे दुनिया में फैला तब से सिनेमा हॉल बंद हैं जिसके कारण लोग अब OTT apps पर स्विच कर रहे हैं जिसकी वजह से Netflix ने पहली बार कुछ दोनों के लिए मुफ्त हुआ था।लेकिन क्या आपको पता है Best OTT Apps in India कौन हैै ? आइए जानते हैं उनके बारे में।
Also read :- क्या आपका फोन असली है ?
#1. Netflix
- यह एक बहुत ही मशहूर streaming service है।
- अगर आप इंटरनेशनल contents का आनंद लेना चाहते हैं तो Netflix आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
- लेकिन यहां आपको हिंदी contents बहुत ही कम मिलते हैं।
- इसकी UI और AI बहुत ही बेहतर है।
- Plans price :-
Netlix Plan Name Monthly Subscription Cost With Number Of Screens Annual Subscription Cost With Number Of Screens Mobile Rs. 199 (1 Screen) Rs. 2,388 (1 Screen) Mobile+ Rs. 349 (1 Screen) Rs. 4,188 (1 Screen) Basic Rs. 499 (1 Screen) Rs. 5,988 (1 Screen) Standard Rs. 649 (2 Screens) Rs. 7,788 (2 Screens) Premium Rs. 799 (4 Screens) Rs. 9,588 (4 Screens)
Plans price :-
Netlix Plan Name | Monthly Subscription Cost With Number Of Screens | Annual Subscription Cost With Number Of Screens |
Mobile | Rs. 199 (1 Screen) | Rs. 2,388 (1 Screen) |
Mobile+ | Rs. 349 (1 Screen) | Rs. 4,188 (1 Screen) |
Basic | Rs. 499 (1 Screen) | Rs. 5,988 (1 Screen) |
Standard | Rs. 649 (2 Screens) | Rs. 7,788 (2 Screens) |
Premium | Rs. 799 (4 Screens) | Rs. 9,588 (4 Screens) |
#2. Prime Vedio
- जब आप Prime Vedio की सर्विस को खरीदते हैं तब आपको उसके साथ Amazon prime membership भी मिलता है जिससे कि यह बहुत किफायती बन जाता है।
- इसपर आपको अच्छी हिंदी original शोज़ मिलते हैं लेकिन यहां आपको इंटरनेशनल contents बहुत ही कम मिलते हैं।
- ज्यादातर हिंदी फिल्में इसपर premier होती हैं।
- अगर इसके UI के बारे में बात करें तो यह सबसे बेकार है।
Amazon Prime Plans Price:-
Service Provider Plan Name Monthly Subscription Cost With Number Of Screens Annual Subscription Cost With Number Of Screens Prime Video Amazon Prime Rs. 129 (3 Screens) Rs. 999 (3 Screens)
#3. Disney+ Hotstar
- यहां आपको दो सर्विसेज उपलब्ध हैं जो कि एक VIP और दूसरा Premium है।
- VIP service में आप क्रिकेट और हिंदी फिल्में देख सकते हैं।
- Premium service में आप VIP service के साथ marvel,star wars etc. के फिल्में देख सकते हैं।
- अब आपको पता ही होगा कि marvel अपने Web series को भी ला रही है जो आपको सिर्फ इसपर देखने को मिलेगी।
Disney+ Hotstar Subscription Plans :-
Plan Name Monthly Subscription Cost With Number Of Screens Annual Subscription Cost With Number Of Screens Disney+ Hotstar Premium Rs. 299 (1 Screen) Rs. 1,499 (2 Screens) Disney+ Hotstar VIP NA Rs. 399 (1 Screen)
Also read :- meaning of symbols on charger ?
#4. Sony LIV
- पहले sony liv उतना अच्छा नहीं था लेकिन जब सेे इसका नया वर्जन आया है तब से इसका एक पुनरजन्म हुआ है।
- इसमें आपको indian contents बहुत ज्यादा मिलते हैं जिनकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है जैसे कि हाल ही में मशहूर हुई scam1992 जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया।
- अगर यह इसी तरह के contents बनाने लगे तो ये Netflix को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
- Sony LIV plans price :-
Plan Name Monthly Subscription Cost With Number Of Screens Annual Subscription Cost With Number Of Screens SonyLiv Premium Rs. 99 (1 Screen) Rs. 499 (1 Screen)
#5. MX Player
- यह आपको बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है।
- इसमें आपको अच्छे शोज़ देखने को मिल जाएंगे जैसे कि aashram , Bhaukaal etc.
- इसमें आपको फिल्में देखने का भी मौका मिलता है।
#6. ZEE 5
- यहां आपको हिंदी contents की भरमार मिलती है लेकिन इनकी क्वाल्टी बहुत ही खराब होती हैं।
- इसकी Vedio quality सबसे खराब है बाकी सभी streaming services से।
#7. Telegram
- Telegram की मदद से आप अपने मन पसंद मूवीज और सीरीज को डाउनलोड कर सकते हैं।
- लेकिन यह ऐप सुरक्षित है या नहीं इसे आपको खुद ही सोचना होगा क्योंकि telegram पर हमें कई बार लिंक से डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है और हम जानते हैं कि हैकर्स कैसे एक लिंक की मदद से आपके फोन को हैक कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों, यहां पर मैंने आपको Best OTT Apps in India के बारे में बता दिया है। मैंंनेेेे कुछ ऐप्स के बारे में आपको नहीं बतााया हैैैै जैसे कि alt balaji, hook और भी कई सारे हैं जिनकी तरफ़ आप नहींं देखें तो अच्छा है।
दोस्तों , अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।
मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :( https://khojotechko.blogspot.com/ )
Always keep Smiling
🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂