दोस्तों, हम सभी iphone को बहुत पसंद करते हैं लेकिन महंगे होने के कारण हम नए iphones नहीं खरीद पाते हैं। इसीलिए कई लोग पुराने iphones खरीदते हैं लेकिन क्या नए android phones की जगह पुराने iphones खरीदना सही होगा ?
दोस्तों, हमने कई बार ऐसा देखा कि जब भी एप्पल अपने नए आईफोन लॉन्च करता है तो वह अपने iphones के पुराने मॉडल के कीमतों को घटा देता है जिसकी वजह से कई सारे लोग पुराने iphones खरीदने का सोचते हैं। लेकिन आजकल के एंड्रॉयड फोन भी अपने साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स लेकर आते हैं जो की आपको iphones में भी देखने को नहीं मिलते है। फिर भी कई सारे लोग आईफोन ही खरीदते हैं क्योंकि :-
Also read :- Best limited edition phones !
- OS :- iPhone का ios काफ़ी बेहतर और ऑप्टिमाइज्ड होता है एंड्रॉयड के android OS से। इसमें एंड्रॉयड की तरह फोन में आपको ads देखने को नहीं मिलते हैं।
- Camera :- iPhone का कैमरा किसी भी नए स्मारटफोन को टक्कर देने में सक्षम है।
- Processor :- iPhone का a-bionic प्रोसेसर सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन से तेज़ और बेहतर है।
- Security :- सिक्योरिटी के मामले में iPhone से बेहतर कोई और फोन नहीं है।
- UI :- iPhone में आपको 5सालों तक का सिस्टम अपडेट मिलता है जो कि आपको किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं मिलता है।
- Resell Value :- जब भी आप अपने पुराने आईफोन को बेचेंगे तो आपको उसकी अच्छी कीमत मिलेगी क्योंकि हर किसी को अपने फोन कि पिछे एप्पल का चमचमाता हुआ लोगो चाहिए होता है।
Conclusion
दोस्तों, Old iPhone v/s New Android Phone में से अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि आपको क्या खरीदना चाहिए। मुझे पता कि एप्पल innovation के मामले में एंड्रॉयड से पिछे है लेकिन फिर भी कई मामलों में कई सारे पुराने iphones नए android phone को टक्कर दे सकते हैं।
दोस्तों, अगर आपको कुछ iphones खरीदने है तो नीचे कुछ सस्ते iphones के purchase links डाल दूंगा जिन्हें आप checkout कर सकते हैं।
1. iPhone 11 :-
2. iPhone 7 :-
3. iPhone 12 :-
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।
मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :( https://khojotechko.blogspot.com/ )
Always keep Smiling
🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂