Meaning of symbols on Smartphone chargers ! ( हिंदी में )📱🔌🤔🔥🔥

दोस्तों, हम सभी अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए चार्जर का इस्तेमाल जरूर करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि चार्जर पर बने निशानों का मतलब क्या होता है। आज हम जानेंगे Meaning of symbols on Smartphone chargers जिसके बारे में कुछ ही लोगों को जानकारी होगी। 

1. Square Symbol 


  • इसका मतलब "double insulated" होता है। 
  • इस निशान का मतलब यह होता है कि आपका जो चार्जर वह इस प्रकार से बनाया गया है कि उसके अंदर के तार से आपके चार्जर का कोई भी संपर्क ने हो जिससे कि आपको किसी भी तरह का बिजली का झटका न लगे।
  • लेकिन जब आप किसी सस्ते चार्जर को खरीदते हैं तो उसमे आपको ऐसा कोई भी निशान देखने को नहीं मिलता है जिससे कि आपको बिजली का झटका लग सकता है। 

2. V Symbol 


  • अधिकतर लोग इसे V-symbol पढ़ते हैं लेकिन दरअसल इसका मतलब 5 होता है क्योंकि इसे रोमन लिपि में लिखा जाता है। 
  • यह निशान आपके चार्जर के power supply efficiency को दर्शाता है। 
  • अधिकतर यूरोपीय देशों में V-level को मानक या standard माना जाता है। 
  • लोकल चार्जर्स में यह निशान नहीं पाया जाता है। 

3. Home Symbol


  • इसका मतलब यह है कि आप इसे सिर्फ घर में ही उपयोग कर सकते हैं या फिर आप इसे वहां इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर नॉर्मल या डायरेक्ट करंट आता है। 
  • आप इसे high voltage या फिर direct sunlight में उपयोग नहीं कर सकते हैं क्योंकि इससे आपका चार्जर फट सकता है। 

4. Dustbin Symbol with 


  • इसका मतलब इसके ख़राब होने पर आपको इसे कूड़ेदान में नहीं फेंक सकते हैं।
  • आपको इसे दुबारा कंपनी में रिसाइकिल करने के लिए दे देना चाहिए। 

5. IEC Symbol 


  • इसका मतलब यह होता है कि आपका जो चार्जर सारे safety measures पर खड़ा उतरता है और यह एक क्वालिटी चार्जर है। 

Conclusion 

अब जब आपको पता चल गया है कि Meaning of symbols on Smartphone chargers क्या है तो अब आप जब भी कोई चार्जर खरीदेंगेेेे तो इनके बारे में एक बार जरूर सोचिएगा। अगर आपको ऐसेे blogs पढ़ने हैं तो आप मुझे comment में बता सकतेे हैैं। 

दोस्तों , अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।