Poco M3 Pro 5G launched with Mediatek Dimensity 700, 48mp triple camera and 5000mAh battery : price, specifications

ख़ास बातें :–
  • पोको M3 प्रो आज भारत में लॉन्च हो गया है। 
  • यह पोको का सबसे सस्ता 5जी फ़ोन है। 
  • इसकी कीमत ₹14,000 से शुरू होगी। 
दोस्तों, बात करें तो आज यानी 8 जून को पोको ने भारत में अपने सस्ते 5g फोन पोको M3 प्रो 5g को लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले महीने ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था और इसे इंडिया में भी पिछले महीने ही लॉन्च होना था लेकिन कोरोना की वजह से कंपनी ने इसके लॉन्च डेट को आगे बढ़ा दिया और यह आज लॉन्च हुआ है। 
पोको हमेशा से एक ऐसी कंपनी रहा है जो काम कीमत में ग्राहकों को ज्यादा फीचर्स उपलब्ध कराता है लेकिन क्या इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा। आइए पता लगाते हैं इस नए लॉन्च हुए फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में। 

Poco M3 Pro Specifications 

Design :- इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको प्लास्टिक ग्लॉसी बैक देखने को मिल जाता है। यह फोन 8.92mm मोटा है और इसका वजन 190ग्राम है। यह फोन आपको तीन रंगों में उपलब्ध होगा— पोको येलो, पॉवर ब्लैक और कुल ब्लू। 

Display :- इसमें आपको एक 6.5 इंच का fhd+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जो की 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो कि ऑटोमैटिक स्विच करता है जिससे की आपके फोन की बैटरी बचती है। इसी के साथ इसके डिस्प्ले में 360° एंबिएंट लाइट सेंसर मिलता है और यह डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के सुरक्षा के साथ आता है। 

Also read :- सबसे सस्ता 5g phone भारत में लॉन्च हुआ

Performance :- पोको M3 प्रो मेडिटेटेक के डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ आता है जो कि एक 5g प्रोसेसर है और यह 7nm की टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस प्रोसेसर की मदद से आप इस फोन में एक एवरेज गेमिंग का आनंद उठा सकते हैं और 5g होने के कारण यह फोन फ्यूचर प्रूफ भी हो जाता है। 

Ram & Storage :- यह फोन 4gb|6gb LPDDR4X रैम और 64gb|128gb UFS 2.2 के स्टोरेज के साथ आता है। 

Camera :- इसमें आपको बैक में ट्रिपल कैमरा मिलता है जिसमे 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा मिलता है और सेल्फी में आपको 8MP का कैमरा मिलता है। 

Battery :- इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसके साथ आपको 18W का फास्ट चार्जर मिलता है। 

Also read : Realme X7 Max 120Hz display, dimensity 1200 aur 50W charging ke saath hua launch

Network & Connectivity :-

इसमें आपको 5G+5G ड्यूल स्टैंडबाई मोड मिलता है जिसका मतलब आप एक साथ दो 5g सिम चला सकते हैं। इसके साथ इसमें आपको 12 5G बैंड्स मिलते हैं– n1/n3/n7/n8/n20/n28/n38/n40/n41/n66/n77/n78/। इसमें आपको ड्यूल बैंड wi-fi, bluetooth 5.1, GPS, GLONSS, BEIDOU, GALILEO, QZSS जैसे सभी जरूरी कनेक्टिविटी और नेविगेशन फीचर्स मिलते हैं। 

Sensors :- इसमें आपको सभी जरूरी सेंसर्स मिलते हैं जैसे कि magnetic induction sensor / light sensor / proximity sensor / Gyro-meter / Acceleration sensor।

O.S. :- इसमें आपको poco launcher मिलता है जो की MiUI पर आधारित है और यह एंड्रॉयड 11 पर चलता है। 

Poco M3 Pro price 

यह स्मार्टफोन आपको दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ जिसकी शुरुआती कीमत ₹13,999 है लेकिन आपको आपको इसके साथ कुछ ऑफर्स भी मिलेंगे :–
  • 4GB + 64GB :- ₹13,999
  • 6GB + 128GB :- ₹15,999
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification   को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )

               Always keep Smiling
             🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂