दोस्तों, आप लोग फोन चलाते समय बहुत सी गलतियां करते हैं और यहां मै फोन खरीदते समय की गलतियों के बारे में बात नहीं कर रहा क्योंकि वह एक अलग बात हो जाती है।
लेकिन जब आप फोन खरीद लेते हैं तो आप उसे यूज करते समय बहुत सी गलतियां करते हैं जिससे हो सकता है कि अभी आपको कोई फर्क न पड़े लेकिन भविष्य में आपको इन गलतियों से काफ़ी परेशानी हो सकती है। तो उन सारी गलतियों से बचने के लिए आइए जानते हैं सात गलतियों के बारे में जिन्हे हम फोन चलाते समय करते हैं।
7 Mistakes You are Making with Your Phone
- APK Install :- दोस्तों, हम सभी जानते हैं कि कई सारे ऐप्स उपलब्ध नहीं होते और हम उनका apks इंस्टॉल करते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इं apks से आपके फोन में बैकडोर से मैलवेयर आ जाते हैं मतलब की बाहर से आपको लगेगा कि आपने केवल एक ऐप इंस्टॉल किया है लेकिन उसके साथ बहुत से ऐप्स इंस्टॉल हो जाते हैं जो की आपको दिखाई नहीं देते हैं और ये ऐप्स बिना किसी परमिशन के आपके फोन में चलते हैं और आपको एडवरटाइजमेंट दिखाते हैं। इसीलिए आप किसी भी अनजाने सोर्स से apks इंस्टॉल ना करें और कोशिश करें कि आप गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स इंस्टॉल करें क्योंकि यह बहुत सुरक्षित है।
- Anti-Virus :- ऐंड्रॉयड फोन में एंटी वायरस किसी काम के नहीं होते और ये एकदम ही बेकार होते हैं। इससे अच्छा है कि आपके फोन में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड वर्जन और सिक्योरिटी पैचेज अपडेटेड हो और मैं आपको बता दूं कि एंटी वायरस से ज्यादा सुरक्षित गूगल प्ले प्रोटेक है। इसलिए आप किसी भी एंटी वायरस पर अपने पैसे खर्च ना करें।
- APK From Unknown Source :- कभी कभी हम अपने फोन में always enable कर देते हैं जो की हमारे apks ऑटोमैटिक इंस्टॉल हो जाए लेकिन आपको इसे disable कर देना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से कई बार आपके फोन में बिना आपके परमिशन के ऑटोमैटिक ऐप्स इंस्टॉल हो जाते हैं जो की बहुत से बग्स के साथ आते हैं।
- Setup Phone First Time :- इस गलती को लोग नजर अंदाज कर देते हैं जब वह अपने फोन को पहली बार सेट अप करते हैं क्योंकि उन्हें अपने नए फोन को जल्दी से चलाने कि हड़बड़ाहट रहती है। लेकिन वह गलती यह है कि जब आप अपने फोन को पहली बार सेट अप करते हैं तो हम सारी चीज़ों को बिना पढ़े agree कर देते हैं। लेकिन अगर आप इन्हे पढ़ेंगे तो आप सिर्फ जरूरी बातों को ही एग्री करेंगे और आप अपने फोन को ब्लोटवेयर्स और ऐड्स से बचा सकते हैं।
- Bloatwares :- bloatwares उन्हे कहते हैं जिन ऐप्स को हम इस्तेमाल नहीं करते और वो पहले से हमें प्री इंस्टॉल्ड मिलते हैं जब भी आप कोई नया फोन खरीदते हैं। तो आप इन्हे अपने फोन से डिलीट कर दे और अगर कोई ऐप डिलीट नहीं हो रहा है तो आप उस ऐप को डिसेबल और फोर्स स्टॉप कर दे। इसकी वजह से आपका फोन ज्यादा सुरक्षित और साफ हो जाएगा।
- Find my Device :- अगर आप अपने फोन को चोरी होने से बचाना चाहते हैं तो आप Find my Device को जरूर इनेबल करें। इसकी मदद से अगर आपका फोन खो जाए या फिर गुम हो जाए तो आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं और रेमोटली ही अपने फोन के डाटा को क्लियर कर सकते हैं।
- Use Good Charger :- कुछ लोग लोकल और सस्ते चार्जर्स का इस्तेमाल करते हैं अपने फोन को चार्ज करने के लिए। लेकिन सस्ते और लोकल चार्जर्स हमारे स्मार्टफोन और उसके बैटरी की हेल्थ पर बुरा प्रभाव डालते हैं। इसलिए कोशिश करें कि एक अच्छा और ब्रांडेड चार्जर ही इस्तेमाल करें।
Also read :- iPhone 11 vs iPhone 12-कौन सा खरीदे?
Conclusion
दोस्तों, आज मैंने आपको बताया कि आप फोन चलाते समय किन गलतियों को करते हैं और उनके क्या प्रभाव हैं। एक और बात यह कि आपको महीने में एक या दो बार अपने फोन को restart जरूर करना चाहिए क्योंकि बहुत से बग्स इससे ठीक हो जाते हैं और साथ ही आपको अपने फोन को अपडेटेड रखना चाहिए। इसके साथ ही आपको अपने फोन साथ आया हुआ चार्जर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि वह काफी अच्छा होता है। अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।
मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :( https://khojotechko.blogspot.com/ )
Always keep Smiling 🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।
मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :( https://khojotechko.blogspot.com/ )
Always keep Smiling
🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂