How to choose The Best Smartphone in 2021 ?

दोस्तों, बात करें तो अभी साल खत्म भी नही हुआ और मार्केट में इतने सारे स्मार्टफोंस लॉन्च मतलब अभी सिर्फ छः महीने ही हुए और स्मार्टफोंस की भरमार हो गई है और अभी तो और भी फोन्स लॉन्च होने बाकी है। 
देखा जाए तो जीतने स्मार्टफोन मार्केट में होंगे उतना ही हमें यानी कस्टमर्स को ऑप्शन्स मिलेंगे लेकिन कंपनीज़ इतने सारे स्मार्टफोंस लॉन्च कर देते है की कस्टमर्स कन्फ्यूज हो जाते है की कौन सा स्मार्टफोन उन्हें खरीदना चाहिए और कौन सा नही। तो आइए आपके इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं और
"अगर आपको इस ब्लॉग से कोई भी जानकारी मिल सके या आपको यह अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर कीजिएगा।"

1. 5G phone Buy or Not ?

दोस्तों, 2021 में स्मार्टफोन की दुनिया का जो सबसे बड़ा प्रचार की तरह गूंज रहा है वह है "5G"। तो अब सवाल यह उठता है कि आपको 2021 में 5G फोन लेना चाहिए या नहीं। तो इसका सीधा सा जवाब यह है की आप कोई भी स्मार्टफोन खरीदें तो उसे ये देखकर मत खरीदें की उसमे 5G है बल्कि आपको यह देखना है की आपके बजट के अनुसार अच्छे फीचर्स के साथ कौन सा मुमकिन स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध है और 5G को आप एक एडेड बोनस की तरह देखें। और मैं ऐसा इसलिए के रहा हूं क्योंकि अभी भारत में 5G नही आया है और कंपनीज़ अपने स्मार्टफोंस में केवल एक या दो 5G बैंड्स दे रहे हैं जो कि बहुत ही गलत है क्योंकि अभी भारत में यह स्पष्ट नहीं है कि कितने और कौन–कौन से 5जी बैंड्स उपलब्ध होंगे। इसलिए अगर आपको एक 5जी फोन ही खरीदना है तो आप नवंबर तक रुक जाए। 
[ Note :- 
मैं सोच रहा हु एक यूट्यूब चैनल शुरू करू जिसमे मैं आपको वीडियो के माध्यम से टेक्नॉल्जी को सिखाऊ। अगर आप लोगों को मेरा ये आइडिया पसंद आया हो तो आप मुझे कॉमेंट करें। ]

2. Build & Design ?

स्मार्टफोन खरीदते समय हम एक चीज को नजरंदाज कर देते हैं और वो है बिल्ड और डिजाइन को। मतलब बिल्ड तो हमे पता है कि या तो वो प्लास्टिक या तो मेटल या फिर ग्लास होगा। लेकिन हमे देखना है कि उस फोन का in -hand feel कैसा है मतलब की अगर आप उस फोन को अपने हाथ में ले तो वो आपको ज्यादा भारी न लगे और पकड़ने में ज्यादा परेशानी न हो क्योंकि उस फोन को जब आप खरीदेंगे तो आपको उसको दिन भाड़ अपने हाथो में ही रखन है। Also read :- iPhone 11 vs iPhone 12-कौन सा खरीदे?
अगर आप एक बजट फोन खरीदे तो आप प्लास्टिक या ग्लास के बारे में ज्यादा न सोचें क्योंकि वैसे भी तो आपको उसपर कवर ही डालना है और वैसे भी ग्लास बॉडी वाले फोन थोड़ा भारी होते हैं। लेकिन अगर आप एक महंगे फोन की ओड़ जा रहे हैं तो आप ग्लास बॉडी ही लें। 

3. Cameras ?

दोस्तों, अब बारी आती है कैमराज कि। अब कैमराज़ के अंदर मेगा पिक्सल की लड़ाई चल रहीAlso read :- 108MP के साथ भारत में Redmi Note 10 Series हुआ लॉन्च 48mp/64mp/108mp और नंबर ऑफ़ कैमराज की भी चल रही है चार कैमरा या पांच कैमरा लगाने वाली। 
देखिए, कैमरे के नंबर्स या मेगा पिक्सल के नंबर्स डिसाइड नहीं करते हैं की आपके पिक्चर्स कैसे आएंगे। देखा जाए तो मिडरेंज स्मार्टफोंस (15,000—20,000) के फोन्स में हमें मैक्रो और डेप्थ कैमरे मिलते हैं जो हमें भी पता है कि किसी काम के नही होते हैं। इसीलिए आप जब भी कोई फोन खरीदें तो आप मेगापिक्सल या फिर कैमरे के नंबर्स को देख के न ले बल्कि उसके पिक्चर्स के क्वालिटी को देख कर खरीदें। 

4. Display ?

दोस्तों, बात करे डिस्प्ले की तो डिस्प्लेज में तीन टेक्नोलॉजी बहुत ही पॉपुलर हैं— TFT, LCD और O–led। TFT डिस्प्ले बजट स्मार्टफोंस के लिए सही है जिनकी कीमत 5–6 हजार होती है। लेकिन अगर हम बात करें 8–9–10 हजार या फिर उससे ऊपर के कीमतों के फोन्स की तो उनमें ips डिस्प्ले बहुत ही मशहूर है क्योंकि इसकी मदद से कंपनीज़ आपको कम कीमतों में बेहतर स्क्रीन रेजोल्यूशन और हाई रिफ्रेश रेट उपलब्ध करवाते हैं। लेकिन सबसे बेहतर डिस्प्ले O–Led डिस्प्ले होता है क्योंकि इसमें आपको बेहतर कलर्स और ब्राइटनेस लेवल अच्छे मिलते हैं। लेकिन कई कंपनीज़ अपने स्मार्टफोंस की कीमतों को कम करने के लिए सस्ते क्वालिटी के O–led डिस्प्ले का इस्तेमाल करते हैं जिससे की उन डिस्प्लेज़ में screen–burning या screen–flickering जैसी दिक्कतें आती हैं जैसे की रेडमी नोट 10 प्रो/प्रो मैक्स में कुछ लोगों को यह परेशानी हुई थी। इसलिए आप किसी भी स्मार्टफोंस को खरीदे तो उसके डिस्प्ले में यह देखें कि उसके कलर्स कैसे हैं और अगर आपको एमोलेड मिले तो बहुत ही अच्छी बात होगी। 

5. Processor ?

प्रोसेसर देखा जाए तो रैम/रोम के साथ काम करता है क्योंकि अगर रैम/रोम फास्ट होंगे तो प्रोसेसर भी बेहतर काम करेगा। लेकिन अगर आप कोई फोन खरीदें तो कोशिश करें की लेटेस्ट प्रोसेसर वाले फोन की तरफ जाए लेकिन यह भी देखें की कहीं उस फोन में कोई दिक्कत तो नही आ रही है क्योंकि हाल ही लॉन्च हुए स्नैपड्रेगन 888 में हीटिंग इशू देखने को मिली थी। लेटेस्ट प्रोसेसर लेने का यह फायदा होता है कि आपको लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे और आपको बेहतर परफार्मेंस मिलेगी। 
एक और बात की अगर आपके बजट में आपको कोई 5G प्रोसेसर मिलता है तो आप कोशिश करें उसकी तरफ जाने की क्योंकि उसमे आपको लेटेस्ट फीचर्स के साथ एक बेहतर परफार्मेंस भी मिलेगी और 5G प्रोसेसर का एक और फायदा यह होगा कि जब भी आपके एरिया में 5G आएगा तो आप उसका आनंद ले सकेंगे। 

6. Ram & Storage ?

अब बारी आती है रैम और स्टोरेज की। मैं आपको बता दूं कि हम ज्यादा रैम की तरफ देखते हैं तो कहने की बात यह है की अगर हम 15–20,000 का कोई फोन लेते है तो उसमे 6जीबी रैम बहुत है और वही अगर हम एक फ्लैगशिप फोन खरीदते हैं तो उसमे 8जीबी रैम सही है। 
स्टोरेज की बात करें तो आप कोशिश करें की UFS स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को खरीदे क्योंकि इनमें आपको बेहतर स्पीड मिलेगी और ये emmc स्टोरेज वाले स्मार्टफोन से तेज होते हैं। 

7. Software ?

इसी के साथ अब बारी आती है सॉफ्टवेयर और सॉफ्टवेयर अपडेट्स की। कुछ लोगों को एड्स से कोई परेशानी नहीं होती है तो उनको miui पसंद आता है। बस देखने वाली बात यह है की आप जो भी सॉफ्टवेयर वाले समर्तफोंस खरीदें जिसमे कोई bugs ना हो क्योंकि कई बार बग्स के कारण स्मार्टफोंस लैग करते हैं। इसीलिए कई सारे लोगो को एकदम सिंपल सॉफ्टवेयर पसंद है जैसे की stock android। एक और बात यह है कि आप जो भी UI चुने उसमे आपको रेगुलर सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिले। 

8. Brand Value & After Sales Service ?

देखों, brand value किसी भी फोन को बेचने में बहुत ही बड़ी भूमिका निभाती है। मतलब की जब भी आप किसी को सेकंड हैंड फोन बेचोगे तो उसकी कीमत बहुत ही घट जाती है यही पर काम आती है ब्रांड वैल्यू की। मार्केट में सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू Apple की है। 
इसी के साथ बात आती है आफ्टर सेल्स सर्विस की। जब भी आप कोई फोन खरीदें तो यह देखे की इस कंपनी का सर्विस सेंटर आप एरिया में है या नही क्योंकि अगर आपने फोन खरीदा है तो उसमे दिक्कत जरूर आएगी और उस वक्त आपको उस कंपनी के सर्विस सेंटर में जाना पड़ सकता है। 

दोस्तों, यह कुछ बातें थी जिन्हें आपको एक स्मार्टफोन खरीदते समय ध्यान में रखनी चाहिए। मैं आशा करता हूं की आपको इस ब्लॉग से जरूरी जानकारी मिल गई होगी और अगर आपको किसी टॉपिक पर कोई परेशानी या कोई डिमांड करनी है तो आप मुझे कॉमेंट कर सकते हैं। आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं किसी दूसरे ब्लॉग में। 

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )


               Always keep Smiling
             🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂