Poco X3 Pro With Snapdragon 860 SoC, Quad Camera, 120Hz Display under ₹20,000 launched in India : Price, Specifications

Poco X3 Pro को पोको ने ₹18,999 में लॉन्च किया है और इसी के साथ उन्होंने Poco X3 के भी कीमतों को घटा दिया है क्योंकि पहले इनकी कीमत ₹16,999 थी लेकिन अब आप इन्हे ₹14,999 में खरीद सकेंगे। 

Also read :- सबसे सस्ता 5g phone भारत में लॉन्च हुआ

ख़ास बातें :- 

  • पोको एक्स3 प्रो में 120hz का रिफ्रेश रेट मिलता है
  • इसमें आपको स्नैपड्रेगन 860 का प्रोसेसर मिलता है
  • इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा मिलता है
Poco X3 Pro स्मार्टफोन को मंगलवार को यानी कल लॉन्च कर दिया गया था। इसे पोको ने Poco X3 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। इसमें आपको  स्नैपड्रेगन 860 का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो कि स्नैपड्रेगन 855 प्लस का ही एक रिब्रांड है और इसमें आपको लिक्विड कूलिंग भी मिलती है जिससे कि आपका फोन ज्यादा गर्म नहीं होगा जब भी आप कोई गेम खेलेंगे। इसी के साथ ही इसमें आपको 90fps और 120fps तक का गेमिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसकी कीमत भारत में ₹18,999 से शुरू होती है। पोको एक्स3 प्रो मार्केट में मौजूद Samsung F62, Realme X7 Vivo V20 जैसे फोन्स को टक्कर देेगा। 

Poco X3 Pro Price, Offers & Availability

  • 6GB+128GB = ₹18,999
  • 8GB+128GB = ₹20,999
Poco X3 Pro कि कीमत ₹18,999 से शुरू होती है इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन के लिए और इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत ₹20,999 है। इसी के साथ इसपर आपको ₹1,000 का और छूट मिलेगा यदि आपके पास icici Bank का क्रेडिट कार्ड है तो। 
यह फोन 6 अप्रैल को फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से सेल पर उपलब्ध होगा जहां से आप इसे खरीद सकते हैं। 

Poco X3 Pro Specifications 

पोको एक्स3 प्रो की डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको पीछे एक प्लास्टिक बॉडी के साथ मैट फिनिश देखने को मिलती है। इसका वजन 213 ग्राम और इसकी मोटाई 9.4 mm की है। इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं - स्टील ब्लू, ग्रेफाइट ब्लैक और गोल्डेन ब्रॉन्ज। 

Also read :- 7 Mistakes You are Making with Your Phone - फोन चलाते समय सात गलतियां !

इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच एक ips FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz का हाइयर रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है और इसके डिस्प्ले में आपको HDR 10 का सर्टिफिकेशन भी मिलता है। इसी के साथ इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन मिल जाता है।

इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 860 प्रोसेसर मिलता है जो कि 7nm पर आधारित है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.96ghz तक जाती है। इसी के साथ इसमें आपको kryo485 के cpu और adreno640 के GPU मिलते हैं। इसमें आपको बेहतर gaming के लिए लिक्विड कूलिंग दी गई है और यहां तक कि इस फोन में आप 90fps और 120fps तक कि गेमिंग कर सकते हैं। 

इस स्मार्टफोन में आपको क्वॉड रियर कैमरा मिलता है जिसमे की 48MP (प्राइमरी कैमरा), 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल), 2MP (डेप्थ सेंसर) और 2MP (मैक्रो कैमरा) है इसी के साथ इसमें आपको 20MP का एक इन डिस्प्ले सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। 

रैम और स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको 6जीबी या 8जीबी का LPDDR4X रैम और 128जीबी का UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है और आप sd card की मदद से इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। 

इसमें आपको 5160mAh की बैटरी मिलती है और इसी के साथ इसमें आपको 33W के चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है और यह 33W का चार्जर आपको फोन के डब्बे में मिलता है और इस फोन में आपको USB PD का सपोर्ट मिलता है 26W तक। 

Also read :- Realme X7 vs Redmi Note 10 Pro Max : Full Comparison - कौन-सा खरीदे ?

यह फोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है आता है और इसमें आपको POCO लॉन्चर मिलता है जो कि MiUI पर आधारित है। लेकिन poco ने ऐसा कहा है कि इसमें आपको कोई भी ऐड्स नहीं मिलेंगे लेकिन हां इसमें आपको काफी सारे फालतू ऐप्स मिलते हैं जिन्हे आप डिलीट कर सकते हैं। 

इस फोन में आपको सभी जरूरी सेंसर्स मिलते हैं और इसी के साथ इसमें आपको डुअल स्पीकर्स, ir blaster, IP53 स्प्लैश प्रूफ, 3.5mm जैक, डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5, z-axis लिनियर मोटर जैसे कई सारे फीचर्स शामिल हैं। 

अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification   को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )

               Always keep Smiling
             🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂