Realme Narzo 30 5G — क्या इसकी जरुरत थी? Full Specifications & Price details

दोस्तों, बात करें तो रियलमी ने कल अपने नर्ज़ो सीरीज के अंदर एक और 5G फोन को लॉन्च किया है–"Realme Narzo 30 5G"।

लेकिन क्या रियलमी को इसे लॉन्च करने की जरूरत थी। आइए जानते हैं लेकिन उससे पहले हम बात करेंगे इसके फीचर्स और कीमत के बारे में। उसके बाद मैं आपको बताऊंगा कि क्या आपको रियलमी नार्जो 30 5G को खरीदना चाहिए या फिर नही। 

Realme Narzo 30 5G Specifications 

Realme Narzo 30 5G फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो डुअल-सिम (नैनो) रियलमी नार्ज़ो 30 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 600 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 GB रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढाया जा सकता है।

Also read :- iPhone 11 vs iPhone 12-कौन सा खरीदे?

Realme Narzo 30 5G की डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको एक प्लास्टिक बैक के साथ प्लास्टिक फ़्रेम देखने को मिलता है। इसका वजन 185ग्राम और इसकी थिकनेस 8.55mm है। यह आपको दो रंगों में उपलब्ध है– racing blue और racing silver।

फोटोग्राफी के लिए रियलमी नार्ज़ो 30 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

"अगर आपको इस ब्लॉग से कोई भी जानकारी मिल सके या आपको यह अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर कीजिएगा।"

कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में साइड में माउंट किया गया फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा, फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।  कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 114 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक और 16 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है।

Realme Narzo 30 5G, price in India, availability, sale

रियलमी नार्ज़ो 30 5जी की पहली सेल 30 जून को होगी, और पहले दिन यह फोन 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 15,499 रुपये में लिस्ट होगा। वहीं, दूसरी तरफ रियलमी नार्ज़ो 30 फोन की सेल 29 जून से शुरू होगी, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट फोन 500 रुपये की छूट के साथ 11,999 रुपये में खरीद क लिए उपलब्ध होगा। यह फोन खरीदने के लिए Flipkart और Realme.com पर उपलब्ध होगा। इसे ऑफलाइन माध्यम से भी खरीदा जा सकेगा। 

क्या आपको Realme Narzo 30 5G खरीदना चाहिए ?

दोस्तों, मैं आपको बता दूं कि रियलमी नार्ज़ो 30 5जी हाल की लॉन्च हुए रियलमी 8 5जी का रिब्रांडेड वर्जन है। देखा जाए तो यह पूरा का पूरा रियलमी 8 5जी ही है बस एक नए रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ क्योंकि जब रियलमी 8 5जी लॉन्च हुआ था तब यह केवल 4GB/64GB और 8GB/128GB में लॉन्च हुआ था। 

Also read : 6 Benefits Of Using Credit Cards—क्रेडिट कार्ड यूज करने के 6 फ़ायदे?

अब आप ही सोचिए कि क्या यह एक अच्छी बात है की बस एक नए रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ पुराने फोन को नया बताकर लॉन्च कर देना। यह केवल कस्टमर्स को कन्फ्यूज करना चाहते हैं। इसी अच्छा है की आप रियलमी का ही एक फोन "Realme Narzo 30 Pro 5G" को खरीदें क्योंकि उसमे आपको बेहतर प्रोसेसर, बेहतर डिस्प्ले और एक अच्छा कैमरा मिलता है। 

अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification   को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )